score Card

क्या Reliance का Jio Coin होगा Tata Neu Coin जैसा? जानिए इसके फायदे!

हर कोई Jio Coin से जुड़ी नई-नई जानकारियां जुटाने में लगा हुआ है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जियो क्वाइन काफी 'हॉट टॉपिक' बना हुआ है. आइए जानते हैं कि क्या रिलायंस का Jio Coin भी टाटा के Neu Coin की तरह ही है और क्या जियो क्वाइन भी न्यू क्वाइन की तरह ही काम करेगा?

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आजकल टाटा और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियां यह कोशिश कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके ऐप्स का इस्तेमाल करें. इसके लिए वे लोगों को फ्री में क्वाइन दे रही हैं, जिन्हें शॉपिंग करने पर पैसे बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ये क्वाइन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं, खासकर महंगाई के इस दौर में. इस तरह से कंपनियों और लोगों दोनों का फायदा हो रहा है. अब सवाल यह है कि क्या टाटा का Neu Coin और रिलायंस का Jio Coin एक जैसे हैं?

क्या Tata Neu Coin और Jio Coin एक जैसे हैं?

टाटा के ऐप्स जैसे Big Basket और Tata 1MG पर शॉपिंग करने पर आपको कुछ Neu Coins मिलते हैं. ये क्वाइन आपके ऐप के वॉलेट में जमा हो जाते हैं, और अगली बार शॉपिंग करते समय इनका इस्तेमाल कर आप डिस्काउंट पा सकते हैं. 1 Neu Coin की कीमत 1 रुपए के बराबर होती है.

शॉपिंग पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट!

अब, रिलायंस का Jio Coin भी कुछ इसी तरह का हो सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio Coin के जरिए यूजर्स को डिस्काउंट मिल सकता है.

Jio Coin से कैसे पाएंगे आप भी डिस्काउंट?

अगर ऐसा होता है, तो Jio ऐप्स पर शॉपिंग या मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको Jio Coins मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल आप अगली बार पेमेंट करते वक्त डिस्काउंट के लिए कर सकेंगे. अभी यह साफ नहीं है कि Jio Coin की कीमत कितनी होगी, लेकिन उम्मीद है कि यह टाटा के Neu Coin की तरह काम करेगा.

calender
31 January 2025, 07:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag