यस बैंक के मुनाफे में भारी गिरावट
Yes Bank: यश बैंक के नतीजे अच्छे नहीं आए है। यस बैंक के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। चौथी तिमाही में बैंक का नेट फायदा 45 प्रतिशत कम हो गया है।

हाइलाइट
- यस बैंक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 45 फीसदी गिरा
Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट फायदा सालाना आधार पर 367.46 करोड़ रूपये से घटकर 202. 43 करोड़ रूपये हो गया है जो 45 प्रतिशत की गिरावट को दिखाता है। हालांकि तिमाही के आधार पर उस यस बैंक में लाभ 293 प्रतिशत उछाल आया है।
Yes Bank net profit drops 45 pc in fourth quarter
Read @ANI Story | https://t.co/AK3eLtYwSf#YesBank #NetProfit #Drops #Q4 #FY23 pic.twitter.com/Q1J3zv0jSb— ANI Digital (@ani_digital) April 22, 2023
यस बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाजे पर असर पड़ा। समीक्षाधीन तिमाही पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा समीक्षाधीन तिमाही में यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 2,105 रूपये हो गई। इस तरह गैर- ब्याज आय 22.8 प्रतिशत 1,082 करोड़ रूपये नहीं बैंक ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल हैं। जब यब मुनाफा दर्ज करनें में सफल रहा है।


