score Card

India vs Pakistan Budget: तारीख, बजट साइज और पेश करने की प्रक्रिया... भारत से कितना अलग पाकिस्तान का बजट?

भारत और पाकिस्तान, दो पड़ोसी देशों के बजट की प्रक्रिया और साइज में बहुत अंतर है. भारत में 1 फरवरी को केंद्रीय India vs Pakistan Budget: बजट पेश होता है, जबकि पाकिस्तान में यह जून के महीने में पेश किया जाता है. इसके अलावा, दोनों देशों के बजट के आकार में भी काफी अंतर है. आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बजट में किस तरह के अंतर हैं और किस तरह से इनकी प्रक्रिया अलग होती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Budget 2025: हर साल भारत में 1 फरवरी को बजट पेश होने की परंपरा रही है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवें साल केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट का असर न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था, बल्कि शेयर बाजार पर भी पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में बजट पेश करने का तरीका और समय पूरी तरह से भारत से अलग है? आइए जानते हैं कि पाकिस्तान का बजट किस महीने में पेश होता है और उसकी तुलना में भारतीय बजट कितना बड़ा या छोटा होता है.

भारत में बजट की तारीख और परंपरा  

भारत में हर साल बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है. यह दिन भारत के वित्तीय वर्ष के लिए अहम होता है, और इसे एक खास परंपरा के रूप में मनाया जाता है. बजट से एक दिन पहले, देश का आर्थिक सर्वे संसद में पेश किया जाता है, जबकि बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन होता है, जो बजट प्रक्रिया की एक खास रस्म मानी जाती है. इसके विपरीत, पाकिस्तान में बजट पेश करने का कोई निश्चित दिन नहीं है, और यह हर साल जून के पहले सप्ताह में पेश किया जाता है.

पाकिस्तान का बजट पेश करने का तरीका  

पाकिस्तान में वित्तीय वर्ष 1 जुलाई से शुरू होता है, और वहां का बजट जून के पहले सप्ताह में पेश किया जाता है. बजट पेश करने से पहले, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसे मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलवाते हैं. फिर, इसे नेशनल असेंबली में पेश किया जाता है, जहां असेंबली स्पीकर ही बजट सत्र के दौरान बजट पेश करने की तारीख तय करते हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान की असेंबली में बजट आवंटन में प्रस्तावित बदलावों पर चर्चा होती है और वोटिंग भी होती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि बजट में किए गए बदलाव सही हैं या नहीं.

भारत और पाकिस्तान के बजट का साइज  

अगर बजट के आकार की बात करें, तो पाकिस्तान का बजट भारत के मुकाबले बहुत छोटा होता है. उदाहरण के लिए, 2024-25 के लिए भारत का बजट 47.65 लाख करोड़ रुपये था, जबकि पाकिस्तान का बजट महज 18,877 अरब PKR (करीब 5.65 लाख करोड़ रुपये) था. भारतीय करेंसी में यह पाकिस्तान के बजट के आकार को लगभग आठ गुना बड़ा बनाता है. यह अंतर दोनों देशों की आर्थिक स्थिति और उनकी सरकारों की वित्तीय प्राथमिकताओं को दर्शाता है.

भारत और पाकिस्तान के बजट पेश करने के तरीके, तारीख और साइज में काफी अंतर है. भारत में जहां बजट का पेश होना एक लंबे इतिहास और परंपरा से जुड़ा हुआ है, वहीं पाकिस्तान में यह प्रक्रिया थोड़ी अलग है और बजट का आकार भी भारत से बहुत छोटा होता है.

calender
31 January 2025, 09:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag