score Card

चंडीगढ़ के शख्स की किस्मत चमकी, घर की सफाई में मिला 1988 में खरीदे 30 शेयर, आज बने 10 लाख से ज्यादा

चंडीगढ़ के रतन डिलन को अपने घर में 1988 के खरीदे हुए 30 रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के पुराने फिजिकल शेयर मिले, जिनकी कीमत तब मात्र 10 रुपये प्रति शेयर थी. अब इनकी कुल कीमत 10.7 लाख रुपये से अधिक हो सकती है. इस खोज के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी, जिसके बाद IEPFA और ज़ेरोधा ने उन्हें शेयर स्वामित्व सत्यापित करने की प्रक्रिया समझाई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कहते हैं किस्मत कभी भी बदल सकती है और चंडीगढ़ के रतन डिलन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपने घर में दशकों पुराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के फिजिकल शेयर खोज निकाले, जिन्हें उनके परिवार ने 1988 में महज 10 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदा था. आज ये शेयर 10.7 लाख रुपये से ज्यादा के हो सकते हैं! इस चौंकाने वाली खोज के बाद डिलन ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी, जहां ज़ेरोधा (Zerodha) और इन्वेस्टर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन फंड अथॉरिटी (IEPFA) ने उन्हें गाइड किया.  

घर में छिपा था करोड़ों का खजाना  

रतन डिलन, जो कारों के शौकीन हैं, ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पूछा कि क्या उनके परिवार के पास अभी भी ये शेयर हैं. उन्होंने लिखा, "क्या कोई एक्सपर्ट हमें गाइड कर सकता है कि क्या हम अब भी इन शेयरों के मालिक हैं?" उनके इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स ने सुझाव दिए कि वे इन शेयरों का स्वामित्व कैसे सत्यापित कर सकते हैं. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि शेयरों की मौजूदा कीमत लाखों रुपये में हो सकती है.

IEPFA ने दी जांच की सलाह  

IEPFA ने डिलन के पोस्ट का जवाब देते हुए उन्हें बताया कि वे IEPFA की नई सर्च फैसिलिटी के जरिए इन शेयरों की स्थिति जांच सकते हैं. उन्होंने लिखा, "अगर ये शेयर लंबे समय तक बिना दावा किए पड़े रहे हैं, तो ये IEPFA में ट्रांसफर हो सकते हैं. आप इस लिंक (https://iepfa.gov.in/login) के जरिए अपने शेयरों की स्थिति जांच सकते हैं."

ज़ेरोधा भी मदद के लिए आगे आया  

ज़ेरोधा, जो भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म में से एक है, ने भी इस मामले में सहायता की पेशकश की. कंपनी के फाउंडर निखिल कामत और उनकी टीम ने डिलन को शेयर स्वामित्व सत्यापित करने की प्रक्रिया समझाई.  

आज कितने की हो गई है शेयरों की कीमत?  

एक सोशल मीडिया यूजर, टाइगर रमेश ने अनुमान लगाया कि 1988 में खरीदे गए 30 शेयरों की संख्या अब तीन बार स्टॉक स्प्लिट और दो बोनस इश्यू के बाद 960 शेयर हो सकती है.  उन्होंने लिखा, "आज इन शेयरों की कुल कीमत लगभग 11.88 लाख रुपये हो सकती है."  हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि केवल चार बार 1:1 बोनस शेयर जारी किए गए हों, तो भी डिलन के पास अब 863 शेयर होंगे, जिनकी कीमत 10.7 लाख रुपये के आसपास होगी. रतन डिलन की यह कहानी हमें सिखाती है कि कभी-कभी हमारे पास ही छिपा हुआ धन हमें करोड़पति बना सकता है. अगर आपके पास भी पुराने स्टॉक सर्टिफिकेट पड़े हैं, तो यह समय उन्हें दोबारा जांचने का है.

calender
12 March 2025, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag