score Card

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में ₹58.50 की कटौती, घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस

1 जुलाई 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹58.50 की कटौती की गई है. तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी नई दरों के अनुसार अब दिल्ली में यह सिलेंडर ₹1,665 में मिलेगा. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Commercial LPG Cylinder Price Cut: तेल विपणन कंपनियों ने 1 जुलाई 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹58.50 की कटौती का ऐलान किया है. अब दिल्ली में यह सिलेंडर ₹1,665 में मिलेगा, जिससे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक इकाइयों को बड़ी राहत मिलेगी.

नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं और इसके तहत देश के प्रमुख महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है. हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

प्रमुख शहरों में नई दरें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर साझा जानकारी के मुताबिक, देश के विभिन्न शहरों में 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें इस प्रकार हैं-

  • दिल्ली: ₹1,723.50 से घटकर ₹1,665.00 - कटौती ₹58.50

  • कोलकाता: ₹1,826.00 से घटकर ₹1,769.00 - कटौती ₹57.00

  • मुंबई: ₹1,674.50 से घटकर ₹1,616.50 - कटौती ₹58.00

  • चेन्नई: ₹1,881.00 से घटकर ₹1,823.50 - कटौती ₹57.50

लगातार चौथे महीने कीमतों में कटौती

  • यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है.

  • जून में कीमतों में ₹24 की कमी की गई थी.

  • मई में ₹14.50 प्रति सिलेंडर की कटौती हुई थी.

  • अप्रैल में यह कटौती ₹41 प्रति सिलेंडर रही थी.

  • इस ट्रेंड से यह साफ है कि तेल कंपनियां बाजार की स्थितियों के अनुरूप हर महीने कीमतों की समीक्षा कर रही हैं.

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

जहां कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए हैं, वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
घरेलू गैस सिलेंडर, जिसका उपयोग रसोई में खाना पकाने के लिए किया जाता है, उसकी कीमतें इस बार स्थिर रखी गई हैं.

क्यों घटती हैं एलपीजी की कीमतें?

एलपीजी की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती हैं. ये बदलाव अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, रुपये के मूल्य और वैश्विक बाजार की स्थिति के आधार पर तय होते हैं.

भारत में कुल एलपीजी खपत का लगभग 90% हिस्सा घरेलू उपयोग में आता है, जबकि 10% व्यावसायिक, औद्योगिक और वाहन क्षेत्र में प्रयोग होता है.

होटल, रेस्टोरेंट सेक्टर को राहत

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में आई यह कटौती विशेष रूप से होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन, ढाबा जैसे व्यवसायों के लिए राहत लेकर आई है. यह सेक्टर ईंधन पर भारी खर्च करता है और इस कटौती से उनके मासिक बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

calender
01 July 2025, 10:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag