score Card

दिल्ली में आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए DDA लेकर नई स्कीम, अब 12 लाख में पाएं खुद का घर...जानें पूरी प्रक्रिया

डीडीए ने जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 के तहत नरेला, रोहिणी, रामगढ़ और शिवाजी मार्ग में 11.8 से 32.7 लाख रुपये तक के रेडी-टू-मूव EWS और LIG फ्लैट जारी किए हैं. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर बुकिंग हो रही है. आवेदन वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली में एक अपना घर होना करोड़ों लोगों का सपना है. नौकरी, पढ़ाई या व्यवसाय के लिए राजधानी में बसने वाले अधिकांश लोग वर्षों तक किराये पर रह जाते हैं. बजट, सही लोकेशन और उपलब्धता जैसे कारणों के चलते वे अपना आशियाना नहीं खरीद पाते. ऐसे में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम्स आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आती हैं. एक बार फिर डीडीए ने नई हाउसिंग स्कीम पेश की है, जिसके तहत बेहद किफायती दामों में रेडी-टू-मूव फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस स्कीम के लिए आवेदन 7 नवंबर से शुरू हो चुके हैं.

जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2

डीडीए की नई योजना जन साधारण आवास योजना 2025 के फेज-2 की लॉन्चिंग शुक्रवार दोपहर 12 बजे की गई. फेज-1 को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया गया है. डीडीए की जानकारी के अनुसार, इस बार फ्लैट्स दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. नरेला और शिवाजी मार्ग में केवल EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के फ्लैट हैं. रोहिणी सेक्टर 34, 35 और रामगढ़ कॉलोनी में LIG (निम्न आय वर्ग) के फ्लैट उपलब्ध हैं.

इस स्कीम की खास बात है कि सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव हैं. यानी खरीदते ही आप तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं. फ्लैट्स की कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 32.7 लाख रुपये तक जाती है.

नरेला में सबसे अधिक फ्लैट: 15% छूट का लाभ

नरेला इस स्कीम का सबसे बड़ा हब है. यहां कुल 1120 EWS फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं.

  • आकार: 34.8 से 35.1 वर्गमीटर
  • मूल कीमत: 13.7 लाख से 13.8 लाख रुपये
  • स्कीम छूट: 15%
  • छूट के बाद कीमत: 11.8 से 11.9 लाख रुपये

ये फ्लैट बजट में घर ढूंढ रहे लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

रोहिणी और रामगढ़ कॉलोनी में LIG कैटेगरी के फ्लैट

  • रोहिणी सेक्टर 34 और 35
  • कुल फ्लैट: 308
  • आकार: 33–34 वर्गमीटर
  • कीमत: 14–14.2 लाख रुपये
  • छूट: नहीं
  • रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी के पास)
  • कुल फ्लैट: 73
  • आकार: 31.9–35.3 वर्गमीटर
  • मूल कीमत: 15.3–16.9 लाख रुपये
  • 15% छूट के बाद कीमत: 13.1–14.5 लाख रुपये

शिवाजी मार्ग पर EWS के 36 फ्लैट

शिवाजी मार्ग पर कुल 36 EWS फ्लैट रखे गए हैं.

  • आकार: 33–45 वर्गमीटर
  • कीमत: 25.2 से 32.7 लाख रुपये
  • छूट: उपलब्ध नहीं
  • आवंटन प्रक्रिया: ‘पहले आओ, पहले पाओ’

डीडीए ने स्पष्ट किया है कि ये सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड और तुरंत रहने योग्य हैं. आवंटन पूरी तरह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा. बुकिंग के लिए आपको डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://eservices.dda.org.in. जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर: 1800-11-0332

बुकिंग राशि कितनी देनी होगी?

LIG फ्लैट: 1 लाख रुपये

EWS फ्लैट: 50,000 रुपये

calender
07 November 2025, 09:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag