ट्रंप की ग्रीनलैंड धमकी से सोना-चांदी में बवाल! एक दिन में सोना 7500 रूपये हुआ महंगा, चांदी ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

आज बुधवार को भारतीय कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. वैश्विक तनाव के कारण डॉलर कमजोर हुआ है और जोखिम भरे निवेश से दूर रहने की वजह से लोग सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: आज बुधवार, 21 जनवरी 2026 को भारतीय कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोने ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अपना अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया है, जबकि चांदी में भी मजबूत उछाल दर्ज किया गया है. यह तेजी वैश्विक अनिश्चितता और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की तलाश से जुड़ी हुई है. 

वैश्विक तनाव से बाजार में हलचल

वैश्विक स्तर पर अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते विवाद ने निवेशकों में चिंता पैदा कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की मांग को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा, अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील की मंजूरी पर भी यूरोपीय संसद विचार कर रही है कि इसे रोका जाए या नहीं. 

इन घटनाओं से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. डॉलर कमजोर हुआ है और जोखिम भरे निवेश से दूर रहने की वजह से लोग सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. सोना हमेशा से आर्थिक अनिश्चितता के समय सेफ हेवन माना जाता है और वर्तमान हालात में यह भूमिका और मजबूत हो गई है. 

MCX पर सोने-चांदी के ताजा भाव

MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स ने आज सुबह उच्चतम स्तर 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. पिछले सत्र के बंद भाव 1,50,565 रुपये से यह लगभग 7,774 रुपये या 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्शाता है. वर्तमान में यह 1,57,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, जो ऑल टाइम हाई के करीब है. 

इसी तरह, चांदी में भी तेजी जारी है. 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स ने उच्चतम स्तर 3,34,840 रुपये प्रति किलो तक छुआ. पिछले बंद भाव से यह करीब 10,000 रुपये या 3 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग है. वर्तमान भाव 3,33,000 रुपये के आसपास है.

निवेशकों का रुझान सेफ हेवन की ओर

वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव से शेयर बाजार और अन्य जोखिम वाले परिसंपत्तियों में गिरावट आई है। ऐसे में निवेशक अपना पैसा सुरक्षित जगहों में लगाना पसंद कर रहे हैं. भारत में रिटेल मांग भी मजबूत बनी हुई है, जो कीमतों को और सहारा दे रही है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये तनाव जारी रहे तो सोने-चांदी में और तेजी आ सकती है. कुल मिलाकर, आज का कारोबार सोने-चांदी के लिए ऐतिहासिक रहा है. निवेशकों को सलाह है कि बाजार की निगरानी बनाए रखें और अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार फैसला लें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag