ईरान में बढ़ते तनाव के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने जॉर्जिया, अल्माटी, ताशकंद और बाकू के लिए कई उड़ानें रद्द कीं, 28 जनवरी तक सेवाएं प्रभावित
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब आसमान छू रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार तीखे हमले बोल रहे हैं. सैन्य तैयारियां तेज हो गई हैं और दुनिया भर में यही सवाल गूंज रहा है कि क्या यह बढ़ता विवाद आखिरकार बड़े युद्ध में बदल जाएगा?

नई दिल्ली: ईरान के मौजूदा हालात को देखते हुए देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है. यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए एयरलाइन ने कहा है कि वह क्षेत्रीय घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है.
इंडिगो के इस फैसले से जॉर्जिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और अजरबैजान जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ा है. एयरलाइन ने साफ किया है कि यह निर्णय पूरी तरह सुरक्षा आकलन के बाद लिया गया है और स्थिति सामान्य होने पर परिचालन की समीक्षा की जाएगी.
इन शहरों के लिए उड़ानें रद्द
इंडिगो ने जानकारी दी है कि 26, 27 और 28 जनवरी को त्बिलिसी, अल्माटी, ताशकंद और बाकू के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की गई हैं. इससे पहले रविवार को दिल्ली-त्बिलिसी और मुंबई-अल्माटी रूट की उड़ानें भी रद्द की जा चुकी हैं.
इंडिगो का आधिकारिक बयान
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा कि हम ईरान के आसपास के क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उड़ान संचालन की सक्रिय रूप से समीक्षा कर रहे हैं, जिसमें सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एयरलाइन ने आगे बताया कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुचारू बनी रहे.
यात्रियों को दी गई यह सलाह
इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों से अपनी फ्लाइट का स्टेटस नियमित रूप से चेक करने की अपील की है. एयरलाइन के मुताबिक,
ग्राहक वैकल्पिक उड़ान विकल्पों का पता लगाने या पूर्ण धनवापसी का दावा करने के लिए http://goindigo.in/plan-b.html पर आसानी से जा सकते हैं.
इसके अलावा फ्लाइट स्टेटस जानने के लिए यात्रियों को https://goindigo.in/check-flight-status.html पर विजिट करने की सलाह दी गई है. इंडिगो ने यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार भी जताया है.
आखिर क्यों रद्द की गईं उड़ानें?
एयरलाइन से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, इन रूट्स पर उड़ानें आमतौर पर ईरानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती हैं. मौजूदा हालात के चलते इंडिगो फिलहाल ईरान के एयरस्पेस से बच रही है. वैकल्पिक लंबे रूट्स के लिए इंडिगो के A320neo विमान में पर्याप्त रेंज और फ्यूल कैपेसिटी नहीं है, जिसके चलते उड़ानों को रद्द करना पड़ा.
ईरान-अमेरिका तनाव से बढ़ी चिंता
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे क्षेत्र में सैन्य संघर्ष की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में ईरान में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों और उन पर हुई सख्त कार्रवाई के बाद हालात और गंभीर हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर कड़े बयान दिए हैं और सैन्य कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया है.
इसी बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने मिडिल ईस्ट में F-15E फाइटर जेट की मौजूदगी की पुष्टि की है, जबकि ब्रिटेन ने भी कतर में अपने टाइफून फाइटर जेट्स तैनात किए हैं. इन घटनाओं ने क्षेत्रीय अस्थिरता को और बढ़ा दिया है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है.


