गौतम अडानी ने भरे सरकारी खजाने, 75,000 करोड़ का टैक्स भुगतान
अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 में 75,000 करोड़ रुपए का टैक्स सरकार को दिया है. सबसे ज्यादा टैक्स अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और अडानी ग्रीन एनर्जी ने चुकाया. कंपनी के मुताबिक यह भुगतान डायरेक्ट-इनडायरेक्ट टैक्स और सोशल सिक्योरिटी पेमेंट को मिलाकर हुआ है.

अडानी ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स भुगतान के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है. ग्रुप ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के अलावा कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी के मद में भी बड़े पैमाने पर भुगतान किया है. कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष में अडानी ग्रुप ने कुल मिलाकर 74,945 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है, जो पिछले साल के 58,104 करोड़ रुपये से 29 प्रतिशत अधिक है.
किन कंपनियों ने दिया सबसे ज्यादा योगदान?
अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में प्रमुख योगदान अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL), अडानी सीमेंट लिमिटेड (ACL), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) का रहा. इन कंपनियों के साथ-साथ समूह की सात प्रमुख लिस्टेड इकाइयों —
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड,
- अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड,
- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड,
- अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड,
- अदाणी पावर लिमिटेड,
- अदाणी टोटल गैस लिमिटेड,
- अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड —
- द्वारा पब्लिश की गई वार्षिक रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी साझा की गई है.
अधिग्रहित कंपनियों का भी टैक्स योगदान
इसके अलावा, एनडीटीवी, एसीसी, और सांघी इंडस्ट्रीज जैसी तीन अन्य लिस्टेड कंपनियों द्वारा चुकाया गया टैक्स भी इस आंकड़े में शामिल किया गया है, क्योंकि इनका नियंत्रण अडानी समूह की सात मुख्य कंपनियों के पास है.
शेयर बाजार में भी दिखा असर
- टैक्स योगदान के इस मजबूत प्रदर्शन का असर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा है.
- Adani Enterprises Ltd के शेयरों में शुक्रवार सुबह 11 बजे तक 0.99% की तेजी रही और यह 2,514.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले 5 साल में 1547.23% का और
- 10 साल में 3056.45% का शानदार रिटर्न निवेशकों को मिला है.
- वहीं, Adani Ports and Special Economic Zone Ltd के शेयरों में 1.91% की तेजी दर्ज की गई और यह 1,463.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले 2 साल में 98.00%,
- 5 साल में 328.93% और
- 10 साल में 370.37% का रिटर्न दिया है.
अडानी ग्रुप का यह टैक्स भुगतान
अडानी ग्रुप का यह टैक्स भुगतान न सिर्फ भारत सरकार के खजाने के लिए राहत देने वाला है, बल्कि यह देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट समूहों में से एक के रूप में उसकी जिम्मेदार भूमिका को भी रेखांकित करता है. टैक्स के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन निवेशकों में भरोसा जगा रहा है.


