iOS 15 पर नहीं चलेगा Youtube ऐप, करोड़ों यूजर्स की बढ़ी टेंशन
YouTube ने नया अपडेट (v20.22.1) जारी कर iOS 15 या इससे नीचे वाले iPhone और iPad मॉडल्स के लिए ऐप सपोर्ट बंद कर दिया है. अब iPhone 6s, 7, SE (1st Gen) जैसे पुराने डिवाइस में ऐप नहीं चलेगा. यूजर्स ब्राउज़र से YouTube एक्सेस कर सकते हैं.

Youtube ने हाल ही में अपने ऐप का नया वर्जन (20.22.1) रोलआउट कर दिया है और इसके साथ ही पुराने iPhone और iPad यूजर्स के लिए बुरी खबर आ गई है. इस अपडेट के बाद Youtube ऐप अब केवल iOS 16 या उससे ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा. यानी जिन डिवाइस में अभी भी iOS 15 या उससे पुराना सॉफ़्टवेयर चल रहा है, उनमें अब Youtube ऐप नहीं चलेगा.
किन डिवाइसेज़ पर नहीं चलेगा Youtube ऐप?
Youtube का नया वर्जन इन Apple डिवाइसेज़ पर काम नहीं करेगा:
- iPhone 6s
- iPhone 6s Plus
- iPhone 7
- iPhone 7 Plus
- iPhone SE (1st Generation)
- iPod Touch (7th Generation)
- iPad mini 4
- iPad Air 2
इन सभी डिवाइसेज़ पर यूजर्स अब Youtube ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे, और अगर पहले से ऐप इंस्टॉल है, तो भी वह ठीक से काम नहीं करेगा या खुल ही नहीं पाएगा.
क्या Youtube चलाना अब मुमकिन नहीं?
Youtube ने सपोर्ट बंद जरूर कर दिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप Youtube नहीं चला सकते. इन पुराने iPhones और iPads में आप Safari या अन्य मोबाइल ब्राउज़र्स के ज़रिए Youtube.com ओपन करके वीडियो देख सकते हैं. लेकिन यहां भी एक दिक्कत है—ब्राउज़र पर मिलने वाला एक्सपीरियंस ऐप जितना स्मूद नहीं होता.
ब्राउज़र पर चलाने से यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जैसे:
- ऑफलाइन वीडियो सेव नहीं कर पाएंगे
- स्मूद नेविगेशन का अनुभव नहीं मिलेगा
- वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी में दिक्कत आ सकती है
- यूजर इंटरफेस ऐप जैसा सहज नहीं होगा
क्यों बंद किया गया सपोर्ट?
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी पॉपुलर ऐप ने पुराने डिवाइसेज़ के लिए सपोर्ट खत्म किया हो. Whatsapp, Instagram और Facebook जैसी ऐप्स भी पुराने सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर वाले डिवाइसेज़ के लिए धीरे-धीरे अपना सपोर्ट बंद करती जा रही हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह है नई टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी अपडेट्स का बेहतर समर्थन करना. डेवलपर्स अब अपने ऐप्स को ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स और सिक्योरिटी के साथ बनाना चाहते हैं, जिसके लिए iOS के लेटेस्ट वर्जन की ज़रूरत होती है.
अब क्या करें?
अगर आप एक ऐसे iPhone या iPad यूजर हैं जो अभी भी iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर हैं, और Youtube ऐप का पूरा अनुभव लेना चाहते हैं—तो अब आपको डिवाइस अपग्रेड करने की ज़रूरत पड़ेगी. नया iPhone खरीदें जिसमें iOS 16 या उससे ऊपर का सपोर्ट हो, तभी आप फिर से Youtube ऐप का आनंद ले पाएंगे.


