score Card

Gold Rate Today: तनिष्क, कल्याण या मालाबार ज्वैलर्स, जानें कहां मिल रहा है सस्ता सोना

Gold Price Today: क्या आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो यहां हम आपको 22 कैरेट गोल्ड की ताजा कीमतों के बारे में जानकारी देंगे, जो ज्वैलरी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जानिए आज के दिन प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर सोने की कीमत क्या है और कहां मिल रहा है सस्ता गोल्ड…

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Gold Price Today: सोना खरीदने की सोच रहे हैं? यहां हम आपको देश के प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर 22 कैरेट सोने की ताजा कीमत बताएंगे. 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग ज्वैलरी बनाने में होता है, जबकि 24 कैरेट गोल्ड को कॉइन, बार या ब्रिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

आपको बता दें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को क्रिसमस के चलते कारोबार बंद रहा. मंगलवार को 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

प्रमुख ज्वैलरी ब्रांड्स पर सोने का आज का भाव (26 दिसंबर 2024)

  • तनिष्क: तनिष्क पर 22 कैरेट सोने की कीमत 7,185 रुपये प्रति ग्राम यानी 71,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कल्याण ज्वैलर्स: यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 7,125 रुपये प्रति ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • जोयअल्लुकास: इस स्टोर पर 22 कैरेट गोल्ड का भाव 7,125 रुपये प्रति ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मालाबार गोल्ड: मालाबार पर भी 22 कैरेट सोने की कीमत 7,125 रुपये प्रति ग्राम यानी 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

शादी-विवाह के लिए सोने की डिमांड बढ़ने की संभावना

इसके अलावा आपको बता दें कि मलमास के चलते 15 दिसंबर से शादी-विवाह के कार्यक्रम रुके हुए हैं. वहीं 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के साथ शुभ आयोजनों का दौर फिर शुरू होगा. इसके बाद सोने की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है.

calender
26 December 2024, 03:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag