Gold-Silver Price : देश में सोने और चांदी के नए रेट्स हुए अपटेड, यूपी में महंगा हुआ गोल्ड

Gold-Silver Rate Today : आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 53,500 रुपये है. शुक्रवार को यह 53,300 रुपये में मिल रहा था.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Gold-Silver : देश भर में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. इस सीजन में सभी सोने और चांदी के गहने खरीदते हैं. अगर आप भी आज सोना-चांदी लेने का प्लान कर रहे हैं तो नई कीमतें जरूर पता कर लें. मंगलवार 10 अक्टूबर को कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 53,500 रुपये है. शुक्रवार को यह 53,300 रुपये में मिल रहा था. यानी आज 200 रुपये की बढ़त हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने का प्राइस 58,350 रुपये है. जो बीते दिन 58,130 रुपये था.

उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी की कीमत

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम पर 53,500 रुपये है. यहां 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति दस ग्राम 58,350 रुपये है. वहीं गाजियाबाद में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 53,500 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड 58,350 रुपये है. इसके अलावा नोएडा में 22 कैरेट सोना 53,500 व 24 कैरेट 58,350 रुपये में मिल रहा है.

यूपी में चांदी का रेट

आज राजधानी लखनऊ में सिल्वर प्राइस में बदलाव देखने को मिला है. लखनऊ में एक किलोग्राम चांदी का भाव 72,600 रुपये है. वहीं बीते दिन इसकी कीमत 72,100 रुपये प्रति किलो थी. यानी आज चांददी 500 रुपये महंगी हुई है. ये सभी कीमतें जीएसटी, टीसीएस और अन्य टैक्स के बिना बताई गई है.

22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड में अंतर

24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड में अंतर की बात करें तो 24 कैरेट में 99.9 फीसदी शुद्ध गोल्ड होता है. वहीं 22 कैरेट में 91 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु- तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं. दूसरी ओर 24 कैरेट सोना अच्छा होता है लेकिन उसते गहने नहीं बनाए जा सकते हैं. यही वजह है कि दुकानों पर 22 कैरेट सोना ही बिकता है.

calender
10 October 2023, 09:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो