score Card

Gold-Silver Price : आज सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, यूपी में भी बदले रेट्स

Gold Silver Price Today : आज भारत में 22 कैरेट सोने दस ग्राम सोने की कीमत 56,750 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,650 रुपये है. बीते दिन यह भाव 60,650 रुपये था.

Gold-Silver : देश भर में नवरात्रि शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी की खरीदारी में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन में उपहार देने के लिए लोग सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदते हैं. जिसको देखते हुए कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार 22 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में गोल्ड-सिल्वर प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज भारत में 22 कैरेट सोने दस ग्राम सोने की कीमत 56,750 रुपये है. शनिवार को यह 56,550 रुपये था. वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,650 रुपये है. बीते दिन यह भाव 60,650 रुपये था.

उत्तर प्रदेश में गोल्ड-सिल्वर प्राइस

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,750 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने 10 ग्राम का भाव 61,900 रुपये है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट दस ग्राम गोल्ड 56,750 रुपये और 24 कैरेट सोना 60,650 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा नोएडा में 22 कैरेट गोल्ड 56,750 रुपये और 24 कैरेट 61,900 रुपये प्रति दस ग्राम है.

लखनऊ में चांदी की कीमत

रविवार को लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम भी बदलें हैं. आज लखनऊ में किलो चांदी का रेट 75,300 रुपये है. बीते दिन चांदी कीमत 74,100 रुपये थी. आपको बता दें कि इन दामों में जीएसटी, टीसीएस औरर अन्य टैक्स को शामिल नहीं किया गया है. ध्यान देने की बात यह है कि जब भी आप सोने की खरीदारी करें तो वह असली है या नकली इसका पता जरूर कर लें. असली सोने पर हमेशा हॉलमार्क होता है. यह गारंटी देता है कि सोना के गहने असली हैं.

calender
22 October 2023, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag