score Card

सोना-चांदी के दाम पहुंचे ऑल टाइम हाई, कीमतों में भारी उछाल से सर्राफा बाजार में बढ़ी हलचल

सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है. चांदी की कीमत में एक ही झटके में 13,117 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोने के भाव में भी तेज़ उछाल देखने को मिला.

सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की तेजी ने सभी को चौंका दिया है. दोनों कीमती धातुओं ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है, जिससे बाजार में हलचल के साथ-साथ खरीदारी को लेकर सन्नाटा भी देखने को मिल रहा है. आज चांदी और सोना दोनों ही अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर खुले.

दोनों की कीमतों में भारी उछाल

आज चांदी की कीमत में एक ही झटके में 13,117 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही चांदी बिना जीएसटी 2,32,100 रुपये प्रति किलो पर खुली. अगर जीएसटी को जोड़ दिया जाए, तो चांदी की कीमत बढ़कर 2,39,063 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है.

वहीं, सोने के भाव में भी तेज़ उछाल देखने को मिला. आज सोना 1,287 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बिना जीएसटी 24 कैरेट सोना 1,37,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 1,42,051 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

बुधवार को बाजार बंद होने के समय चांदी बिना जीएसटी 2,18,983 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 1,36,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके मुकाबले आज दोनों धातुओं में जोरदार तेजी दर्ज की गई है.

इस साल हुई कितनी बढ़ोतरी

अगर इस साल की बात करें, तो अब तक सोने की कीमत में कुल 62,174 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं, चांदी इस साल अब तक 1,46,083 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है. यह आंकड़े दिखाते हैं कि निवेशकों का रुझान लगातार सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहा है.

ये सभी दरें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई हैं. आईबीजेए हर दिन दो बार रेट जारी करता है- पहली बार दोपहर करीब 12 बजे और दूसरी बार शाम लगभग 5 बजे. 

कैरेट के अनुसार सोने का भाव

आज 23 कैरेट सोना भी 1,282 रुपये की तेजी के साथ 1,37,362 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 1,41,482 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 

22 कैरेट सोने के भाव में 1,179 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 1,26,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जीएसटी के साथ इसकी कीमत 1,30,118 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

18 कैरेट सोना भी 966 रुपये चढ़कर 1,03,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जीएसटी जोड़ने के बाद इसका भाव 1,06,539 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

14 कैरेट सोने की कीमत में भी 753 रुपये की तेजी दर्ज की गई. आज यह 80,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और जीएसटी सहित इसकी कीमत 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Disclaimer: यहां बताए गए सोने और चांदी के भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी हाजिर कीमतों पर आधारित हैं. आपके शहर में इन कीमतों में 1,000 से 2,000 रुपये तक का अंतर हो सकता है.

calender
26 December 2025, 03:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag