सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 2026 में मिलेंगी ढेर सारी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

नया साल 2026 से पहले ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आई है बड़ी खुशखबरी. सरकार ने ऑफिशियल तौर पर 2026 का सेंट्रल गवर्नमेंट हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. इस लिस्ट में भरपूर गजटेड और रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां शामिल हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अगर आप नए साल 2026 की प्लानिंग अभी से करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत और खुशी दोनों लेकर आई है. केंद्र सरकार ने साल 2026 का आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए कई अहम और लंबी छुट्टियों की जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर के जरिए कर्मचारी पहले से अपने काम, यात्रा और पारिवारिक योजनाएं बना सकेंगे.

केंद्र सरकार का यह हॉलिडे कैलेंडर दो कैटेगरी में जारी किया गया है, जहां गजेटेड छुट्टियां सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तरों में अनिवार्य रूप से लागू होंगी, वहीं रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों को कर्मचारी अपनी सुविधा, धार्मिक आस्था या क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार चुन सकेंगे.

2026 में कितनी मिलेंगी गजेटेड छुट्टियां?

साल 2026 में केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 17 गजेटेड हॉलिडे मिलेंगी. इन दिनों देशभर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. साल की शुरुआत 1 जनवरी को नए साल की छुट्टी से होगी, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा होली, ईद, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और क्रिसमस जैसी प्रमुख छुट्टियां भी इस सूची में शामिल हैं.

2026 की गजेटेड हॉलिडे लिस्ट

  • गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी (सोमवार)

  • होली – 04 मार्च (बुधवार)

  • ईद-उल-फितर – 21 मार्च (शनिवार)

  • रामनवमी – 26 मार्च (गुरुवार)

  • महावीर जयंती – 31 मार्च (मंगलवार)

  • गुड फ्राइडे – 03 अप्रैल (शुक्रवार)

  • बुद्ध पूर्णिमा – 01 मई (शुक्रवार)

  • ईद-उल-जुहा (बकरीद) – 27 मई (बुधवार)

  • मुहर्रम – 26 जून (शुक्रवार)

  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त (शनिवार)

  • ईद-ए-मिलाद – 26 अगस्त (बुधवार)

  • जन्माष्टमी – 04 सितंबर (शुक्रवार)

  • गांधी जयंती – 02 अक्टूबर (शुक्रवार)

  • दशहरा – 20 अक्टूबर (मंगलवार)

  • दिवाली – 08 नवंबर (रविवार)

  • गुरु नानक जयंती – 24 नवंबर (मंगलवार)

  • क्रिसमस – 25 दिसंबर (शुक्रवार)

रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की भी जारी हुई सूची

केंद्र सरकार ने रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की सूची भी जारी की है. इनमें मकर संक्रांति/पोंगल, बसंत पंचमी, मजदूर दिवस, रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे पर्व शामिल हैं. कर्मचारी विभागीय नियमों के अनुसार इनमें से कुछ छुट्टियों का चयन कर सकते हैं. यह व्यवस्था विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों से आने वाले कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है.

2026 की रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे लिस्ट

  • मकर संक्रांति / पोंगल – 14 जनवरी (बुधवार)

  • बसंत पंचमी – 14 फरवरी (शनिवार)

  • मजदूर दिवस – 01 मई (शुक्रवार)

  • मुहर्रम – 17 जुलाई (शुक्रवार)

  • रक्षा बंधन – 19 अगस्त (बुधवार)

  • गणेश चतुर्थी – 14 सितंबर (सोमवार)

  • ओणम – 23 सितंबर (बुधवार)

छात्रों, अभिभावकों और प्राइवेट सेक्टर के लिए जरूरी बात

ध्यान देने वाली बात यह है कि बैंक छुट्टियां RBI और राज्य सरकारों की अलग-अलग सूचियों के अनुसार तय होती हैं, इसलिए इनमें शहरों के हिसाब से अंतर हो सकता है. स्कूल और कॉलेज अक्सर स्थानीय अवकाश और त्योहारों को जोड़कर छुट्टियां तय करते हैं, जबकि प्राइवेट कंपनियां आमतौर पर राष्ट्रीय छुट्टियों को मानती हैं और क्षेत्रीय त्योहारों पर वैकल्पिक अवकाश देती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag