GST 2.0 के पहले ही दिन कार बाजार में बंपर सेल्स बूम, मारुति ने 35 और हुंडई ने 5 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
GST 2.0 impact on car: जीएसटी छूट ने भारतीय कार बाजार में धमाकेदार शुरुआत कर दी है. त्योहारों से पहले कारों की कीमतों में हुई भारी कटौती के बाद शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पहले ही दिन मारुति सुज़ुकी ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और हुंडई ने 5 साल का नया डीलर बिलिंग रिकॉर्ड बनाया.

GST 2.0 impact on car: त्योहारों के मौसम में जीएसटी छूट ने भारतीय कार बाजार में जबरदस्त हलचल मचा दी है. कारों की कीमतों में हुई भारी कटौती के बाद शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर कंपनी अपने सेल्स चार्ट पर आतिशबाजी दिख रही है, वहीं ग्राहकों के लिए यह मौका किसी सुनहरे तोहफे से कम नहीं साबित हो रहा.
मारुति सुज़ुकी ने 35 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो हुंडई ने 5 साल बाद सबसे बड़ा डीलर बिलिंग आंकड़ा दर्ज किया है. नवरात्रि और फेस्टिव सीज़न की शुरुआत में यह कार बाजार का महाकुंभ साबित हो रहा है, जहां हर कंपनी जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रही है.
मारुति सुज़ुकी ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने पहले ही दिन ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की. कंपनी के सीनियर एग्जिक्युटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया, "पिछले 35 साल में ऐसा जबरदस्त रिस्पॉन्स हमने नहीं देखा. पहले ही दिन 80,000 से ज्यादा एंक्वॉयरी (पूछताछ) हुई और 25,000 से अधिक कारें डिलीवर कर दी गईं. जल्द ही यह आंकड़ा 30,000 तक पहुंच जाएगा."
मारुति ने 18 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती के साथ अतिरिक्त प्राइस कट का ऐलान किया था. तब से अब तक कंपनी को 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, यानी रोज़ाना औसतन 15,000 बुकिंग्स, जो सामान्य से लगभग 50% ज्यादा है. छोटे कार सेगमेंट में बुकिंग्स दोगुनी हो रही हैं और डीलरशिप्स देर रात तक खुली रखी जा रही हैं.
ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती मारुति कार
जीएसटी छूट का सबसे बड़ा असर एंट्री लेवल और छोटी कारों की कीमतों पर पड़ा है. अब कंपनी की सबसे सस्ती कार Maruti S-Presso हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹3.49 लाख है. मारुति सुज़ुकी ने अपनी कारों की कीमत में अधिकतम ₹1.29 लाख तक की कटौती की है. इसमें ब्रेजा, ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिज़ायर, बलेनो और फ्रोंक्स जैसे मॉडल शामिल हैं. भारी डिमांड के चलते छोटी कारों का स्टॉक खत्म होने की नौबत तक आ गई है.
5 साल बाद हुंडई की सबसे बड़ी डीलर बिलिंग
मारुति की तरह ही हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भी इस नवरात्रि धमाकेदार शुरुआत की है. कंपनी ने पहले दिन ही बीते 5 साल का सबसे बड़ा डीलर बिलिंग रिकॉर्ड बनाया. कंपनी के डायरेक्टर तरूण गर्ग ने कहा,"नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी 2.0 के रिफॉर्म्स की वजह से बहुत ही शानदार रहा है. पहले ही दिन लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज हुईं. यह ग्राहकों के भरोसे और मजबूत फेस्टिव सेंटीमेंट का सबूत है." हुंडई ने सबसे पहले ग्राहकों तक जीएसटी लाभ पहुंचाने का ऐलान किया था और कंपनी का दावा है कि आने वाले दिनों में भी मांग बनी रहेगी.
कारों की कीमतों में भारी कटौती
हुंडई ने अपनी कारों पर ₹2.4 लाख तक की कीमत में कटौती की है. प्रीमियम एसयूवी Tucson पर सबसे ज्यादा ₹2,40,303 की कटौती हुई. Creta की शुरुआती कीमत अब ₹10.73 लाख हो गई है, जो पहले ₹11.11 लाख थी. Grand i10 की शुरुआती कीमत अब ₹5.47 लाख है, जबकि पहले ₹5.99 लाख थी.


