score Card

बंद करें Tylenol का इस्तेमाल...ट्रंप की गर्भवती महिलाओं से अपील, जानें क्या बोले डॉक्टर्स

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गर्भावस्था में टाइलेनॉल से ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है और नवजात टीकों में देरी की मांग की. विशेषज्ञों ने इसे आधारहीन बताया, कहते हैं कि ऑटिज़्म आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारणों से होता है. CDC के अनुसार, अमेरिका में 31 में से 1 बच्चे को ऑटिज़्म प्रभावित करता है, और बढ़ती जागरूकता निदान बढ़ने का कारण है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक विवादित बयान में कहा कि गर्भावस्था के दौरान एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) का इस्तेमाल ऑटिज्म का खतरा बढ़ा सकता है. उन्होंने गर्भवती महिलाओं से आग्रह किया कि टाइलेनॉल आवश्यक होने पर ही लें. ट्रंप ने शिशुओं को दिए जाने वाले टीकों पर भी सवाल उठाए और उनके समय पर लगाने में देरी की मांग की.

डॉक्टर्स की सलाह

ओवल ऑफिस से अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) चिकित्सकों को गर्भावस्था के दौरान टाइलेनॉल की सिफारिशों को सीमित करने के लिए निर्देश देगा. उन्होंने यह भी कहा कि केवल तब ही टाइलेनॉल लिया जाए जब बुखार या अन्य गंभीर स्थिति हो, यदि आप इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.

टीकाकरण पर सवाल

ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने हेपेटाइटिस बी और अन्य नवजात टीकों को लेकर भी चिंता जताई. उनका कहना था कि बच्चे में बहुत सी अलग-अलग चीजें जा रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने दावों का समर्थन करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण पेश नहीं किया.

ऑटिज्म पर विशेषज्ञ राय

रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं का मानना है कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार (एएसडी) आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारणों के जटिल मिश्रण से उत्पन्न होता है. एसिटामिनोफेन और ऑटिज्म के बीच किसी स्पष्ट संबंध को लेकर डेटा अनिर्णायक और विकासशील है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऑटिज़्म के बढ़ते मामलों का श्रेय नई परिभाषा और बेहतर निदान को जाता है, जिसमें हल्के और स्पेक्ट्रम के मामले भी शामिल हैं.

कैनेडी और प्रशासन की भूमिका

ट्रंप प्रशासन को स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नेतृत्व वाले 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन अभियान का दबाव भी झेलना पड़ रहा है. हाल के वर्षों में अमेरिका में ऑटिज़्म के मामलों में वृद्धि देखी गई है, लेकिन विशेषज्ञ इसे विकार की व्यापक पहचान और निदान में सुधार से जोड़ते हैं.

टीकों के प्रति विवाद

कैनेडी द्वारा गठित टीकाकरण पैनल ने कोविड-19 और अन्य बीमारियों के लिए दिशानिर्देश बदल दिए. इस पैनल में ऐसे लोग शामिल थे जो टीकों के आलोचक रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रशासन अपने पहले वर्ष की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है और यह भी ज़ोर दे रहा है कि ऑटिज़्म में पर्यावरणीय कारकों की भूमिका पर और अधिक शोध की आवश्यकता है.

वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, अमेरिका में लगभग 31 में से 1 बच्चे को ऑटिज्म प्रभावित करता है. शोधकर्ताओं ने इस वृद्धि का श्रेय बढ़ती जागरूकता और हल्के लक्षणों वाले लोगों के निदान के लिए व्यापक स्पेक्ट्रम मानकों को दिया है. वैज्ञानिक और चिकित्सकीय समुदाय इस बात पर सहमत हैं कि ऑटिज्म का कोई एक कारण नहीं है और टीकों या टाइलेनॉल को इसके मुख्य कारण के रूप में नहीं देखा जा सकता.

calender
23 September 2025, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag