score Card

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बाजार में ऐतिहासिक तेजी, 3000 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजारों में ऐतिहासिक तेजी दर्ज की गई, जिसमें सेंसेक्स 3000 अंक और निफ्टी 916 अंक उछला. भारत-पाक संघर्ष विराम और वैश्विक व्यापार वार्ताओं में प्रगति से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील सहित कई स्टॉक्स में बड़ी बढ़त देखी गई. अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों ने भी मजबूती दिखाई, जबकि इंडिया VIX में गिरावट ने बाजार में स्थिरता का संकेत दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली. प्रमुख सूचकांकों ने भारी उछाल के साथ कारोबार समाप्त किया. सेंसेक्स ने पिछले एक साल की सबसे बड़ी एक-दिवसीय छलांग लगाते हुए 2,975.43 अंकों की बढ़त के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 916.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,924.70 का आंकड़ा छू लिया.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर से निवेशकों का बदला मन

इस जोरदार तेजी की एक अहम वजह भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव में कमी बताई जा रही है. संघर्ष विराम की खबरों ने निवेशकों में भरोसा कायम हुआ और पॉजिटिव माहौल बनाया.

बाजार को मजबूती

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने बताया कि सीमा पार तनाव में नरमी के साथ-साथ अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में हुई प्रगति ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी. उनके अनुसार, निवेशकों ने पूरे दिन भारी मात्रा में खरीदारी की, जिससे बाजार में तेजी बनी रही.

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स

बाजार में सबसे ज्यादा लाभ इंफोसिस को हुआ, जिसके शेयरों में 7.91% की तेजी आई. इसके बाद एचसीएल टेक ने 6.35%, टाटा स्टील ने 6.16%, इटरनल एक्सपोर्ट्स ने 5.68% और टेक महिंद्रा ने 5.36% की बढ़त दर्ज की. ये सभी कंपनियाँ दिन के टॉप गेनर्स में शामिल रहीं.

सीमित गिरावट, केवल दो स्टॉक्स में नुकसान

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ दो ने नकारात्मक रुझान दिखाया. इंडसइंड बैंक 3.57% और सन फार्मा 3.36% टूटकर बंद हुए.

तेजी के बावजूद सतर्कता की जरूरत

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर का मानना है कि फिलहाल बाजार में सकारात्मक रुझान बरकरार है, लेकिन निवेशक कंपनियों की आय में सुधार के स्पष्ट संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में निकट भविष्य में बाजार समेकन के दौर में प्रवेश कर सकता है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी दिखाया दम

निफ्टी स्मॉलकैप 100: +4.24%

निफ्टी मिडकैप 100: +4.12%

इन दोनों इंडेक्स में आई मजबूती ने बाजार की व्यापक हिस्सेदारी को और सुदृढ़ किया. वहीं, इंडिया VIX में 14.97% की गिरावट दर्ज की गई, जो जोखिम की धारणा में कमी का संकेत है.

 

calender
12 May 2025, 04:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag