Share Market: ट्रंप के टैरिफ पॉज का असर, भारतीय निवेशकों को मिला बड़ा फायदा
अमेरिका द्वारा दुनिया भर के देशों पर 90 दिनों के लिए टैरिफ पॉज करने के फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है. शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की तेजी के साथ खुला और निवेशकों ने करीब 7 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया. बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 50 देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोकने का फैसला किया है. इस खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को बाजार की शुरुआत जोरदार रही. सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की तेजी के साथ 74,956.53 पर खुला और दिनभर के कारोबार में 75,101.19 तक पहुंच गया. निफ्टी भी 375 अंकों की बढ़त के साथ 22,774.75 पर कारोबार कर रहा है.
इस तेजी में निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में देखी गई. टाटा स्टील के शेयर 5.23% चढ़कर 133.85 रुपये पर पहुंच गए. जेएसडब्लू स्टील, हिंडाल्को और सिपला के शेयर भी तेजी में रहे.
बीते कारोबारी दिन कैसा रहा था?
बुधवार को बाजार में गिरावट आई थी. सेंसेक्स 379 अंक गिरकर 73,847.15 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 136 अंक गिरकर 22,399.15 पर बंद हुआ था. लेकिन शुक्रवार को बाजार ने जोरदार वापसी की और हरे निशान पर कारोबार करते देखा गया. सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार का मूड पूरी तरह बदल गया.


