वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए जा चुके हैं

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए जा चुके हैं. इनमें लगभग 26.76 लाख आईटीआर शाम 6:30 बजे तक दाखिल किए गए हैं. आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 तय है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि 30 जुलाई को शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं. इनमें से लगभग 26.76 लाख ITR सिर्फ आज (30 जुलाई) दाखिल किए गए हैं. विभाग ने बताया कि हमने आज शाम 6.30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.30 करोड़ से अधिक सफल लॉगिन देखे हैं.

विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता के लिए हमारा हेल्पडेस्क 24x7 आधार पर काम कर रहा है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहे हैं.

आयकर विभाग ने कहा कि हम इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें.

calender
30 July 2023, 11:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो