score Card

RCB की जीत ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को बना दिया निवेशकों का फेवरेट, जानिए क्यों

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें RCB ने 6 रन से जीत हासिल की. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 रन से जीत दर्ज कर ली. लेकिन असली चौका तब लगा जब इस जीत का असर सीधे शेयर बाजार में देखने को मिला. आरसीबी की ओनर कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Limited) के शेयरों ने ऐसा रफ्तार पकड़ा कि महज 10 मिनट में कंपनी को करीब 1,400 करोड़ रुपये की बंपर कमाई हो गई.

गौरतलब है कि RCB का मालिक कोई और नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स है, जो डियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी है. आईपीएल खिताब जीतने के साथ ही निवेशकों का भरोसा इस कंपनी के शेयर पर टूट पड़ा और बुधवार सुबह बाजार खुलते ही इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

10 मिनट में हुआ 1400 करोड़ का जबरदस्त फायदा

बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 9:25 बजे यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 1,14,852.34 करोड़ रुपये से उछलकर 1,16,237.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी कुल मिलाकर 1,385.53 करोड़ रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई, और वो भी सिर्फ 10 मिनट में.

शेयर ने छुआ दिन का हाई

आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के अगले दिन कंपनी का शेयर 1.21% की तेजी के साथ 1,598.30 रुपये तक पहुंच गया, जो दिन का उच्चतम स्तर रहा. दोपहर 12:40 बजे तक यह शेयर 0.57% की तेजी के साथ 1,588 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि मंगलवार को यह 1,579.05 रुपये पर बंद हुआ था. विशेषज्ञों के अनुसार, यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर जल्द ही अपना 52 हफ्तों का हाई 1700 रुपये भी पार कर सकता है.

मंगलवार को भी शेयर में दिखी थी हलचल

आईपीएल फाइनल से पहले मंगलवार को ही कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई थी. इससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 2,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. जानकारों का कहना है कि जैसे ही RCB की जीत की खबर फैली, निवेशकों में उत्साह और बढ़ गया और इसका सीधा असर बुधवार को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में दिखा.

फाइनल मुकाबले में RCB की रोमांचक जीत

आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 40 रनों की अहम पारी खेली. इसके जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी. शशांक सिंह ने 61 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ RCB पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी और इसके साथ ही कंपनी की किस्मत भी चमक गई.

RCB की जीत बनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए ‘सोने की खान’

RCB की इस ऐतिहासिक जीत ने सिर्फ फैंस को जश्न का मौका नहीं दिया बल्कि कंपनी के शेयरधारकों को भी मालामाल कर दिया. आईपीएल की ट्रॉफी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को केवल ब्रांड वैल्यू नहीं दी, बल्कि शेयर बाजार में भी जबरदस्त मुनाफा दिलाया.

calender
04 June 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag