score Card

Stock Market: सुबह को लगाया गोता, शाम होते-होते शेयर बाजार में आया बंपर उछाल, निवेशक झूमे

सेंसेक्‍स आज दिन के लो लेवल यानी 80,082 की तुलना में हाई लेवल 82,213.92 पर पहुंचा है, जो 2000 अंकों की उछाल है. वहीं निफ्टी आज दिन के लो लेवल से 600 अंकों की तेजी दिखाई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय शेयर बाजार में सप्‍ताह के आखिरी दिन भारी उठापठक देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. लेकिन अब ना सिर्फ रिकवरी की है, बल्कि शानदार तेजी आई है. शुक्रवार को शेयर बाजार में बंपर उछाल देखा गया है और बीएसई सेंसेक्स करीब 850 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेड में एनएसई निफ्टी ने भी निचले लेवल से 611 अंकों का उछाल हासिल किया है और सेंसेक्स की निचले लेवल से 2000 अंकों की छलांग ने बाजार में जोश भर दिया था. 

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.89 फीसदी या 219 अंक की बढ़त लेकर 24,768 पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे.

इन शेयरों में आया सबसे अधिक उछाल

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 4.51 फीसदी, आईटीसी में 2.30 फीसदी, कोटक बैंक में 2.17 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.94 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.88 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट श्रीराम फाइनेंस में 2.49 फीसदी, टाटा स्टील में 1.30 फीसदी, हिंडाल्को में 1.01 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.99 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील में 0.37 फीसदी दर्ज हुई.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.40 लाख करोड़ रुपये पर रहा है और इसमें खासी तेजी देखी जाती है. बीएसई पर 4105 शेयरों में ट्रेड बंद हुआ और 1827 शेयरों में तेजी रही है. 2165 शेयरों में गिरावट रही और 113 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बंद हुआ है. शेयर बाजार अब सोमवार को नए ट्रेडिंग सेशन के लिए खुलेगा.

calender
13 December 2024, 04:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag