score Card

8 रुपये के शेयर ने दी 445 गुना बढ़त, 1 लाख रुपये के निवेश पर 4.45 करोड़ का रिटर्न

अगर आपने सही कंपनी में निवेश किया है, तो वह आपको लंबे समय में करोड़पति बना सकती है. Tanfac Industries के शेयरों के साथ ऐसा ही हुआ है. इस कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 11 साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर 4.45 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Multibagger Stock: अगर आपने सही कंपनी में निवेश किया है, तो वह आपको लंबे समय में करोड़पति बना सकती है. Tanfac Industries के शेयरों के साथ ऐसा ही हुआ है. इस कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 11 साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर 4.45 करोड़ रुपये का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कैसे इन निवेशकों की तकदीर बदल गई.

कैसे बदली तकदीर?

21 फरवरी 2014 को Tanfac Industries के शेयरों का मूल्य 8 रुपये प्रति शेयर था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस स्टॉक का मूल्य 3566 रुपये तक पहुंच गया. इसका मतलब यह हुआ कि लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी ने 445 गुना रिटर्न दिया है. इसका परिणाम यह हुआ कि 2014 में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले निवेशक अब 4.45 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं.

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का मूल्य 2930 रुपये से बढ़कर 3566 रुपये हो गया है, यानी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2025 में भी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 6 महीने से Tanfac Industries के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत का लाभ हुआ है. वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत की वृद्धि आई है. एक साल पहले शेयरों का मूल्य 1938.55 रुपये था, जो अब 3566 रुपये तक पहुंच चुका है.

पिछले 5 सालों का प्रदर्शन

5 साल पहले Tanfac Industries के शेयर 118 रुपये के करीब थे. अब इन शेयरों का मूल्य 2900 प्रतिशत बढ़ चुका है. एक साल में इन शेयरों की कीमत 17700 प्रतिशत बढ़ी है. उस समय शेयरों का मूल्य सिर्फ 20 रुपये था.

कंपनी की हिस्सेदारी

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही तक 51.81 प्रतिशत थी, जबकि पब्लिक के पास 48.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. (यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में जोखिम होते हैं. किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

calender
22 February 2025, 05:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag