score Card

तेलंगाना में बड़ा हादसा...धंस गई टनल की छत, 6 मजदूरों की जान भगवान भरोसे

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक टनल का हिस्सा अचानक धंस गया. हादसे के वक्त कर्मचारी सुरंग के अंदर मौजूद थे. इस दुर्घटना में 6 मजदूर मलबे में फंस गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, निर्माण कंपनी ने सूचित किया था कि सुरंग के अंदर 6 से 8 मजदूर फंसे हो सकते हैं. केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने इस हादसे पर चिंता जताई और अधिकारियों से मजदूरों को सुरक्षित निकालने की अपील की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) की एक टनल का हिस्सा अचानक धंस गया. हादसे के समय नहर के निर्माण कार्य का मूल्यांकन करने के लिए निर्माण कंपनी के कर्मचारी सुरंग के अंदर मौजूद थे. इस दुर्घटना में 6 मजदूर मलबे में फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. 

तुरंत राहत कार्य के निर्देश

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, निर्माण कंपनी ने सूचित किया था कि सुरंग के अंदर 6 से 8 मजदूर फंसे हो सकते हैं. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए विशेष हेलिकॉप्टर से रवाना हुए हैं. 

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने इस हादसे पर चिंता जताई और अधिकारियों से मजदूरों को सुरक्षित निकालने की अपील की. उन्होंने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा देने की आवश्यकता भी जताई. राहत कार्य में स्थानीय पुलिस और प्रशासन सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. 

दूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश

यह हादसा निर्माण कार्यों में सुरक्षा की गंभीर चिंता को सामने लाता है. वर्तमान में, लोग यह जानने के लिए चिंतित हैं कि कितने लोग मलबे में दबे हैं और उनकी स्थिति क्या है. प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन को प्राथमिकता दे रहे हैं और मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

calender
22 February 2025, 05:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag