score Card

हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली 'धुरंधर' पारी, गर्लफ्रेंड को भेजा फ्लाइंग किस...माहिका शर्मा ने भी जीत लिया दिल

भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई. उनकी तूफानी पारी और माहिका शर्मा संग वायरल सेलिब्रेशन ने फैंस का ध्यान खींचा, भारत ने 231 रन बनाकर मजबूत स्कोर बनाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अहमदाबाद: भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला. यह पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला था. मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से तहलका मचा दिया और मात्र 16 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर टीम इंडिया की दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी

हार्दिक ने इस पारी में 25 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी तूफानी बल्लेबाजी और दमदार स्ट्राइक रेट ने टीम इंडिया को 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने भी शानदार योगदान दिया और भारत की पोजीशन मजबूत बनाई.

फिफ्टी के बाद का वायरल सेलिब्रेशन

हार्दिक पांड्या की फिफ्टी पूरी होने के बाद उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. खास बात यह थी कि इस सेलिब्रेशन में उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा भी शामिल नजर आईं. हार्दिक ने बल्ला उठाकर जश्न मनाया और माहिका की ओर देखकर फ्लाइंग किस किया. माहिका ने भी जोर-जोर से चिल्लाते हुए इसका जवाब दिया. इस अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्दिक को हर जगह बॉस कहकर तारीफ की.

हार्दिक और माहिका का रिलेशनशिप

माहिका शर्मा एक युवा और खूबसूरत मॉडल हैं, जो योगा और फिटनेस में काफी एक्सपर्ट हैं. हार्दिक पांड्या और माहिका कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं और हाल ही में दोनों ने सगाई भी कर ली है. माहिका की उम्र 24 साल है और उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके योगा पोज और वर्कआउट की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. हार्दिक संग रिलेशन के बाद माहिका की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है.

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

हार्दिक और तिलक की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. हार्दिक की तूफानी पारी ने दर्शकों का मन मोह लिया और टीम इंडिया को निर्णायक मैच में आत्मविश्वास दिया. इस पारी ने यह साबित कर दिया कि हार्दिक टीम इंडिया के लिए बड़े मैचों में कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

हार्दिक और माहिका का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस हार्दिक की पारी और उनके रोमांटिक अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने हार्दिक को क्रिकेट और पर्सनल लाइफ दोनों में ही बॉस करार दिया.

calender
20 December 2025, 09:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag