score Card

टैरिफ या H-1B वीजा...न कोई अगली तारीख और न कोई जगह, जानें कहां अटकी भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है. भारत अमेरिका से मक्का और तेल खरीदने पर विचार कर रहा है, जबकि अमेरिका ने टैरिफ और H-1B वीजा मुद्दे उठाए हैं. पांच दौर की वार्ता हो चुकी है और पतझड़ तक समझौते को पूरा करना दोनों देशों का लक्ष्य है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India US trade deal: भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत चल रही है. इस दौर में दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामने कई नए प्रस्ताव रखे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों में शामिल है कि भारत अमेरिका से मक्का खरीदेगा, जिसका उपयोग इथेनॉल उत्पादन में होगा. इसके अलावा भारत अमेरिका से अधिक मात्रा में तेल भी खरीदने की योजना बना रहा है.

अमेरिका पर टैरिफ हटाने का दबाव

भारत ने अमेरिका से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ और H-1B वीजा पर चर्चा भी की. यह टैरिफ अमेरिका ने भारत पर इसलिए लगाया था ताकि भारत रूसी तेल की खरीद कम करे. अमेरिका का तर्क है कि रूसी तेल की खरीद से रूस को यूक्रेन युद्ध की फंडिंग में मदद मिल रही है. भारत ने इस टैरिफ को हटाने के लिए अमेरिका के सामने अपने प्रस्ताव रखे हैं.

इथेनॉल और कृषि उत्पादों को लेकर चिंता

एक अधिकारी ने बताया कि नए प्रस्तावों में मक्का खरीदकर इथेनॉल उत्पादन की योजना प्रमुख है. यह पहल इसलिए अहम है क्योंकि अमेरिका पहले भी भारत पर दबाव डाल रहा था कि वह अमेरिकी सोयाबीन और मक्का खरीदे. भारत ने पहले इसे ठुकरा दिया था, मुख्य रूप से GM किस्मों को लेकर सुरक्षा कारणों से. सरकार घरेलू एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूत बनाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए सख्त रुख अपना रही है. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई GM उत्पाद खाने योग्य सामान में शामिल न हो.

आगे की बातचीत कहां होगी, अभी तय नहीं

अधिकारियों के अनुसार, बातचीत सही दिशा में है और पतझड़ तक समझौते को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अगले दौर की बैठक की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुआ है. यह बातचीत कई किस्तों में जारी रहेगी और दोनों पक्ष पहले की तरह इसी दिशा में कदम बढ़ाएंगे. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि दोनों देशों ने समझौते के संभावित ढांचे पर चर्चा की और व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए बातचीत जारी रखने का फैसला किया.

पीयूष गोयल ने किया अमेरिका का दौरा

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 22 से 24 सितंबर तक अमेरिका का दौरा किया. उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर से मुलाकात की. इसके अलावा, भारत में अमेरिका के राजदूत-नामित सर्जियो गोर से भी बैठक हुई. यह बैठक भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच पहली औपचारिक वार्ता थी.

समझौते की संभावना

दोनों देशों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है. छठा दौर 25 से 29 अगस्त तक होना था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया. अगस्त 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात $6.86 बिलियन था, जबकि अमेरिका से आयात $3.6 बिलियन रहा. इस समझौते का पहला हिस्सा पतझड़ तक पूरा करना दोनों पक्षों का लक्ष्य है.

इस बातचीत के जरिए भारत अमेरिका से ऊर्जा सुरक्षा और कृषि आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहता है, वहीं अमेरिका भारत में अपने कृषि उत्पादों और निवेश के लिए बाजार हासिल करना चाहता है. दोनों पक्ष व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए तत्पर हैं.

calender
27 September 2025, 10:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag