मन की बात का 130वां एपिसोड आज, PM मोदी सुबह 11 बजे करेंगे संबोधन, Republic Day से पहले महत्वपूर्ण संदेश

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' का 130वां रोमांचक एपिसोड लेकर आ रहे हैं! सुबह 11 बजे देशभर में प्रसारित होगा यह खास कार्यक्रम. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पीएम का बड़ा और प्रेरणादायक संदेश सुनने का मौका मत छोड़िएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का यह 130वां एपिसोड आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा, जिसे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में लोग सुनेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे और जनभागीदारी से जुड़े संदेश देंगे.

‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर संवाद स्थापित करते रहे हैं. हर एपिसोड की तरह इस बार भी लोगों को नए प्रेरक विचारों और सकारात्मक संदेशों की उम्मीद है.

मन की बात का 130वां एपिसोड 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे लाइव सुना और देखा जाएगा. इस अवसर पर देशभर में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुनने के आयोजन किए जा रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन आज मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे यहां अक्षय पात्र परिसर में प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे और इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे.

छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय की भागीदारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे के दूसरे दिन कांसाबेल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण भी करेंगे.

 सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के हामुखेड़ी स्थित विकलांग आवासीय विद्यालय में आयोजित हर क्षमता को उड़ान कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए भी मौजूद रहेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag