भारत में दस्तक देने को तैयार टेस्ला, अगस्त से शुरू होगी डिलीवरी: रिपोर्ट
एलन मस्क की अगुवाई वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अगस्त के अंत तक कारों की डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है.

एलन मस्क की अगुवाई वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपने संचालन की औपचारिक शुरुआत करने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला अपना पहला शोरूम मंगलवार को मुंबई में खोलेगी और अगस्त के अंत तक कारों की डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है.
शोरूम में ग्राहकों को क्या मिलेगा?
मुंबई स्थित इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की कारों की कीमतें देख सकेंगे, विभिन्न मॉडलों की तुलना कर पाएंगे और अपनी पसंद के अनुसार कार के फीचर्स और ट्रिम्स का चयन कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, ग्राहक अगले सप्ताह से अपनी टेस्ला कार बुक और कन्फ़िगर करना भी शुरू कर सकेंगे.
डिलीवरी और अगला स्टोर
टेस्ला की पहली खेप चीन से पहले ही भारत आ चुकी है, जिसमें कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडल Y शामिल है. कंपनी अगस्त के अंत तक ग्राहकों को डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है. इसके अलावा, नई दिल्ली में भी इसी महीने के अंत तक एक और शोरूम खोलने की योजना है.
कीमत और चुनौती
हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन ऊंचे आयात शुल्क के कारण टेस्ला की कारें काफी महंगी हो जाती हैं. भारत में पूरी तरह से निर्मित 40,000 डॉलर से कम कीमत की कारों पर भी 70% तक आयात शुल्क लगता है. ऐसे में मॉडल Y की कीमत अमेरिका की तुलना में यहां ज्यादा होगी. हाल में दर्ज दस्तावेजों से पता चला कि भारत में इस मॉडल की कीमत लगभग ₹27.7 लाख तय की गई है.
विशेष मेहमानों के लिए आरक्षित सप्ताह
शोरूम का पहला सप्ताह वीआईपी और व्यावसायिक साझेदारों के लिए आरक्षित रहेगा. आम लोग अगले सप्ताह से शोरूम देख सकेंगे. हालांकि टेस्ला की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भारतीय ईवी प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित शुरुआत मानी जा रही है.


