score Card

सीमा के पार की सख्ती का असर अब रसोई तक, महंगे हो सकते हैं ये सामान

वर्ष 2022-23 में भारत ने पाकिस्तान को 627.10 मिलियन डॉलर का निर्यात किया और 20.11 मिलियन डॉलर का आयात किया। 2023-24 में पाकिस्तान से आयात घटकर मात्र 2.88 मिलियन डॉलर रह गया, जबकि भारत का निर्यात बढ़कर 1,180 मिलियन डॉलर पहुंच गया, जिससे व्यापार असंतुलन और गहरा गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें निर्दोष पर्यटक मारे गए, भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा कर दी है. अब दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात पूरी तरह बंद हो चुका है. सवाल उठता है कि इस फैसले का असर भारत पर कितना पड़ेगा, और कौन-कौन सी वस्तुएं इससे प्रभावित होंगी?

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार पहले ही बहुत सीमित था. 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200% शुल्क लगा दिया था, जिससे व्यापार में भारी गिरावट आई.
2018-19 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 4,370 करोड़ रुपये से अधिक था, जो 2019-20 में घटकर 2,772 करोड़ रुपये रह गया.

पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान

  • पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसका विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है और देश IMF की मदद पर निर्भर है. ऐसे में भारत के साथ व्यापार पूरी तरह रुकने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ेगा.
  • 2021-22 में भारत ने पाकिस्तान को लगभग 513.82 मिलियन डॉलर का निर्यात किया, जबकि पाकिस्तान से आयात सिर्फ 2.54 मिलियन डॉलर रहा.
  • 2023-24 में भारत का निर्यात बढ़कर 1,180 मिलियन डॉलर पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान से आयात मात्र 2.88 मिलियन डॉलर रहा.
  • यह दर्शाता है कि पाकिस्तान भारत से कहीं ज्यादा व्यापार पर निर्भर है, जबकि भारत को इससे कोई खास नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पाकिस्तान भारत के कुल व्यापार का केवल 0.06% हिस्सा है.

क्या महंगा हो सकता है?

पाकिस्तान से भारत को आयात की जाने वाली चीजें थीं –
तरबूज, खरबूजा, सीमेंट, सेंधा नमक, सूखे मेवे, मुल्तानी मिट्टी, कपास, चूना, पत्थर, चप्पल, सल्फर, चमड़े का सामान और कुछ रसायन. इनमें से कुछ विशेष वस्तुएं जैसे मुल्तानी मिट्टी, सेंधा नमक या सीमेंट थोड़ी महंगी हो सकती हैं, लेकिन इनके विकल्प भारत में या अन्य देशों से उपलब्ध हैं.

भारत से पाकिस्तान को निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में शामिल हैं –

चाय, फल-सब्जियां, नारियल, मसाले, चीनी, प्लास्टिक उत्पाद, फार्मा दवाइयां, मोटर पार्ट्स और डेयरी उत्पाद.

calender
05 May 2025, 11:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag