score Card

डूब गया ट्रंप मीम कॉइन के इन्वेस्टर्स का पैसा! ऑल टाइम हाई के मुकाबले 65% गिर गई कीमत

Trump Meme Coin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन $TRUMP की कीमत में हाल ही में भारी गिरावट आई है. लॉन्च के कुछ घंटों में 8000% की तेजी देखने के बाद, अब यह अपने ऑल टाइम हाई से 60% से ज्यादा गिर चुकी है. इस उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को बड़ा वित्तीय नुकसान पहुंचाया है, जो इस क्रिप्टोकरेंसी में शुरुआत में निवेश करने के बाद अब निराश हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Meme Coin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीम कॉइन $TRUMP की कीमत में तेज गिरावट देखी जा रही है. यह कॉइन पिछले हफ्ते शुक्रवार को लॉन्च हुआ था, और लॉन्च होते ही इसने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सनसनी मचा दी थी. लॉन्च के कुछ ही घंटों में इसकी कीमत में 8000% तक का उछाल आया था, लेकिन अब यह अपने ऑल टाइम हाई से 60% से ज्यादा गिर चुकी है. ट्रंप मीम कॉइन के निवेशक अब भारी नुकसान में हैं.

इस मीम कॉइन की कीमत की गिरावट ने निवेशकों की उम्मीदों को करारा झटका दिया है. जहां एक तरफ इसकी लॉन्चिंग के वक्त कीमत करीब 7 डॉलर प्रति कॉइन थी, वहीं अब यह लगभग 26 डॉलर पर पहुंच गई है, जो इसके ऑल टाइम हाई से काफी कम है. ऐसे में निवेशकों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

लॉन्च के बाद आई तूफानी वृद्धि

ट्रंप मीम कॉइन ने अपनी शुरुआत 7 डॉलर प्रति कॉइन के साथ की थी. लॉन्च के तुरंत बाद इसकी कीमत में जबरदस्त उछाल आया और यह 73 डॉलर तक पहुंच गई थी, जो कि इसका ऑल टाइम हाई था. लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि बीच-बीच में कुछ तेजी आई, लेकिन यह फिर से अपनी रिकॉर्ड कीमत तक नहीं पहुंच सका.

क्रिप्टो बाजार में आई गिरावट

शनिवार को शाम 4 बजे ट्रंप मीम कॉइन की कीमत करीब 26 डॉलर थी. इसका मतलब यह है कि लॉन्च के बाद इसने लगभग 300% की वृद्धि देखी, लेकिन अपने ऑल टाइम हाई से यह 65% तक गिर चुका है. ऐसे में जिन निवेशकों ने इस कॉइन में शुरुआत में भारी तेजी देखकर निवेश किया था, उन्हें अब तक बड़ा नुकसान हो चुका है.

ट्रंप मीम कॉइन की घोषणा और लॉन्च

यह क्रिप्टोकरेंसी, जिसे सोलाना बेस्ड मीम कॉइन कहा जा रहा है, ट्रंप के शपथग्रहण समारोह से कुछ समय पहले घोषित की गई थी. इसे ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स, जैसे कि ट्रुथ सोशल और एक्स, पर पोस्ट के जरिए प्रमोट किया गया था. यह मीम कॉइन ट्रंप की थीम "फाइट, फाइट, फाइट" से प्रेरित है, जो राजनीति और सोशल मीडिया में उनके अभियान का एक हिस्सा रहा है.

मीम कॉइन का मजेदार पहलू

मीम कॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी होती है, जो इंटरनेट पर वायरल होने वाले मीम्स से बनी होती है. इनमें अक्सर ह्यूमर वाले कैरेक्टर होते हैं, जो इंटरनेट पर लोगों को आकर्षित करते हैं. ट्रंप मीम कॉइन को 200 मिलियन कॉइन के साथ लॉन्च किया गया था, और यह पूरी तरह से ट्रंप के इमेज और उनके ऑनलाइन प्रचार से प्रेरित है.

निवेशकों के लिए एक चेतावनी

ट्रंप मीम कॉइन के निवेशकों को अब एक बड़ी सीख मिली है. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में निवेश करते समय, भावनात्मक लहरों और तात्कालिक मुनाफे के बजाय दीर्घकालिक सोच और समझदारी से कदम उठाना बेहद महत्वपूर्ण है. इस घटना से यह साफ है कि निवेशकों को हमेशा निवेश के जोखिम को समझकर ही क्रिप्टोकरेंसी जैसी अस्थिर वस्तुओं में पैसा लगाना चाहिए.

calender
25 January 2025, 07:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag