क्यों रुका भारत-अमेरिका व्यापार समझौता? ट्रंप प्रशासन के भीतर मतभेद उजागर
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर गतिरोध बना हुआ है. कथित लीक ऑडियो में टेट क्रूज ने दावा किया कि ट्रंप प्रशासन के अंदरूनी मतभेद समझौते में सबसे बड़ी बाधा हैं.
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित ट्रेड डील पर लंबे समय से बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस समझौता नहीं हो सका है. इसी बीच एक कथित लीक ऑडियो ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है. रिपब्लिकन सेनेटर टेट क्रूज के इस ऑडियो में दावा किया गया है कि भारत के साथ व्यापार समझौते की राह में सबसे बड़ी बाधा खुद ट्रंप प्रशासन के भीतर मौजूद मतभेद हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार क्रूज ने कहा कि वह व्हाइट हाउस में इस डील को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, आर्थिक सलाहकार पीटर नावो और कई बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी विरोध सामने आया. ऑडियो में टैरिफ नीति को लेकर चिंता जताते हुए कहा गया कि ज्यादा शुल्क अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन दावों से संकेत मिलता है कि अमेरिकी घरेलू राजनीति का असर भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पड़ रहा है, जिससे इसका भविष्य अभी अनिश्चित बना हुआ है.


