UPI Payment : देश में तेजी से बढ़ा रहा UPI पेमेंट का इस्तेमाल, 2022-23 में 139 लाख करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन

UPI Transaction Data : साल 2017-18 में यूपीआई से एक लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था. जो 2022-23 में 168 फीसदी बढ़कर 139 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

UPI Transaction Data : देश में तेजी से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए भुगतान हो रहा है. बाजार में सामान खरीदने, ऑनलाइन शॉपिंग सहित कई जगहों पर लोग ऑनलाइन पेमेंट ही कर रहे हैं. यूपीआई के माध्यम से पिछले वित्त वर्ष में सर्कुलेशन को 7.8 फीसदी कम करने में मदद की है. वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में जानकारी दी कि यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या में 2017-18 में 92 करोड़ से बढ़कर 2022-23 में 147 प्रतिशत बढ़ते का साथ 8,375 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

यूपीआई का बढ़ रहा उपयोग

आज हर कोई यूपीआई के जरिए ही भुगतान कर रहा है. जिससे पेमेंट करना बहुत ही आसान है. खास बात यह है कि यूपीआई ट्रांजेक्शन पर कैशबैक भी मिलता है. साल 2017-18 में यूपीआई से एक लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया था. जो 2022-23 में 168 फीसदी बढ़कर 139 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि पिछले 9 सालों के दौरान 57 बैंक बंद किए गए और तीन बैंक पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक और यह बैंक का पुनरोद्धार किया गया.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

सोमवार 18 दिसंबर को वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यूपीआई के माध्यम से 11 दिसंबर, 2023 तक 8,572 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. इसकी वजह से बैंक नोटों के मूल्य में साल-दर-साल वृद्धि वित्त वर्ष 2021-22 में 9.9 फीसदी से कम होकर वित्त वर्ष 2022-23 में 7.8 फीसदी हो गई है. आने वाले दिनों यूपीआई ट्रांजेक्शन के आंकड़ों और तेजी से बढ़ेंगे.

calender
19 December 2023, 07:00 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो