MP में रूह कंपा देने वाली वारदात, प्रेमी-प्रेमिका के झगड़े में बलि चढ़े गए दो मासूम
मध्य प्रदेश के देवास से हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. जिसमें एक महिला को अपने दोनों बच्चों को बिस्तर पर मृत पाया था. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. 7 साल और 3 साल के दो मासूमों की मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि उनकी लिव-इन पार्टनर था.

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के दो मासूम बच्चों की हत्या उनके लिव-इन पार्टनर ने की. शुक्रवार रात को बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद जब महिला सुबह अपने बच्चों को जगाने आई तो वह दोनों बिस्तर पर मृत पाए गए. इस घटना ने न केवल देवास बल्कि पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चों की हत्या नशे में धुत लिव-इन पार्टनर ने की थी, जिसने बेरहमी से दोनों बच्चों का गला दबाकर उनकी जान ले ली.
विवाद का कारण
देवास के औद्योगिक क्षेत्र के ढांचा भवन में शुक्रवार की रात को 7 साल के हेमंत और 3 साल की निशा अपनी मां प्रिया और उसके प्रेमी लोकेंद्र के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. पार्टी से लौटने के बाद, शराब के नशे में लोकेंद्र ने प्रिया से झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान प्रिया कुछ समय के लिए पड़ोस में रहने वाली रीना के घर चली गई. प्रिया जब वापस लौटी तो उसने देखा कि लोकेंद्र और दोनों बच्चे सो रहे थे. लेकिन जब उसने बच्चों को उठाने की कोशिश की, तो दोनों के मुंह से झाग और खून बह रहा था. यह देखकर वह तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी ने कबूल किया अपराध
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बच्चों की हत्या की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने प्रिया के लिव-इन पार्टनर लोकेंद्र उर्फ राहुल मालवीय को हिरासत में लिया. पूछताछ में लोकेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में उसने पहले बच्चों के साथ मारपीट की और फिर मौका पाकर उनके मुंह तकिए से दबाकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने दोनों बच्चों के ऊपर कंबल डाल दिया, ताकि जब मां उन्हें देखे तो उसे शक न हो.
लिव-इन रिलेशनशिप
प्रिया यादव की मथुरा निवासी विष्णु कटारा से 2014 में लव मैरिज हुई थी, लेकिन दोनों के बीच विवाद होने पर उनका तलाक हो गया. इसके बाद, प्रिया और उसके दोनों बच्चे करीब डेढ़ साल पहले देवास आ गए थे और उन्होंने मकान किराए पर लिया था. वहीं पर उनका प्रेमी लोकेंद्र भी उनके साथ रहने लगा था. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि लोकेंद्र पिछले डेढ़ साल से प्रिया से संपर्क में था और देवास में ही उनके साथ रह रहा था. पड़ोसी रीना और राकेश ने मकान दिलाने में उसकी मदद की थी. पुलिस ने इस घटना की गहन जांच की और लोकेंद्र को पकड़ लिया.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया, 'घटना की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लोकेंद्र ने शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट की और बाद में उनकी हत्या कर दी. 'अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पहले वह अपने अपराध से इनकार करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने मामले की जांच में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.


