score Card

आंखों में झोंकी मिर्ची, कांच की बोतल से वार, शरीर पर फेंका खौलता तेल.... पूर्व DGP की पत्नी ने सुनाई कत्ल की कहानी

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की उनकी पत्नी पल्लवी ने खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. घरेलू विवाद और संपत्ति को लेकर चल रहे झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद पल्लवी ने पहले आंखों में मिर्ची झोंकी, खौलता तेल डाला, हाथ बांधकर कांच की बोतल और चाकू से हमला किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बेंगलुरु से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां कर्नाटक पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात में उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार किया गया है. हत्या का तरीका और कबूलनामा इतना डरावना है कि कोई भी सुनकर सिहर उठे.

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश, जिनका कभी एक आदेश पूरे पुलिस महकमे को हिला देता था, अब उनकी ही पत्नी द्वारा की गई निर्मम हत्या चर्चा का विषय बन गई है. संपत्ति विवाद और घरेलू कलह ने इस कदर हिंसक रूप लिया कि एक महिला ने अपने पति को खौलता तेल डालकर, आंखों में मिर्च झोंककर, चाकू और कांच की बोतल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

कैसे रची गई हत्या की खौफनाक साजिश?

पुलिस पूछताछ में पल्लवी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि 20 अप्रैल की सुबह से ही घर में झगड़ा हो रहा था, और दोपहर तक मामला हिंसक हो गया. पल्लवी का दावा है कि ओम प्रकाश उन्हें और बेटी को गोली मारने की धमकी दे रहे थे. खुद को बचाने के लिए उसने पहले मिर्च पाउडर फेंका, फिर खाना पकाने का खौलता तेल उन पर उड़ेल दिया.

हाथ बांधे, कांच की बोतल से किया हमला

इतना ही नहीं, पल्लवी ने ओम प्रकाश के हाथ रस्सी से बांध दिए और पहले कांच की बोतल से उन पर हमला किया, फिर रसोई में रखे चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके पेट और सीने पर कई गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे भारी मात्रा में खून बहा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हत्या के बाद खुद दी सूचना

इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने के बाद पल्लवी ने खुद एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी को फोन कर सारा घटनाक्रम बताया. उसी महिला ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पल्लवी व उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया गया. उनसे करीब 12 घंटे की गहन पूछताछ की गई.

बेटी की भूमिका की भी जांच

फिलहाल पल्लवी मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार हो चुकी हैं, वहीं पुलिस उनकी बेटी की भूमिका की भी जांच कर रही है. यह मामला पूर्व डीजीपी के बेटे की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.  

संपत्ति विवाद बना मौत की वजह?

पुलिस जांच में सामने आया है कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. पूर्व डीजीपी ने कथित तौर पर अपनी संपत्ति किसी रिश्तेदार के नाम कर दी थी, जिससे पल्लवी नाराज थीं. इसी नाराजगी ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया.

एक अधिकारी की दर्दनाक विदाई

68 वर्षीय सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश की इस तरह की हत्या ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना पर हैरानी जताई और उनके योगदान को याद किया.

calender
21 April 2025, 11:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag