score Card

हरियाणा की लेडी साइको किलर ने खुद की खूबसूरती से जलन में 4 मासूमों का किया कत्ल! SP ने खोला राज

हरियाणा के पानीपत से लेडी साइको किलर पूनम का मामला हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. आरोपी पूनम ने अपने ही 4 मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया. इसके पीछे का कारण जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

हरियाणा के पानीपत में सामने आया लेडी साइको किलर पूनम का मामला पूरे प्रदेश को हिलाकर रख देने वाला है. पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया है. चार मासूम बच्चों की मौत के पीछे पूनम की सोच, उसका व्यवहार और उसकी जलन ने घटनाक्रम को और भयानक बना दिया है. पुलिस इस केस की हर परत को खंगाल रही है और अब तक जो खुलासे हुए हैं, वे बेहद डराने वाले हैं.

खूबसूरती से जलन या बेटे की तुलना?

जांच में पुलिस को दो अहम बातें पता चली हैं. पहली थ्योरी ये कह रही है कि पूनम नहीं चाहती थी कि परिवार की कोई भी बच्ची उससे ज्यादा सुंदर दिखे. खूबसूरत बच्चों को देखकर वह चिढ़ जाती थी और इसी जलन में वह उन्हें निशाना बनाती गई. शक से बचने के लिए उसने अपने ही बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया. 

दूसरी थ्योरी कहती है कि परिवार वाले उसके बड़े बेटे शुभम की तुलना दूसरों से करते थे. कहते थे कि बाकी बच्चे उससे ज्यादा सुंदर हैं. इस ताने ने पूनम के मन में गहरी नफरत भर दी और वह धीरे-धीरे एक खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुंच गई.

शादी के मौके पर मासूम विधि की हत्या

SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना 1 दिसंबर को हुई, जब परिवार नौल्था गांव में एक शादी समारोह में शामिल था. लगभग 1:30 बजे के आसपास परिवार बारात में चला गया और इसी दौरान पूनम ने मौके का फायदा उठाया. कुछ देर बाद जब पोती विधि नहीं मिली, तो खोजबीन शुरू हुई. घर की पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम का कुंडा बाहर से बंद था. खोलने पर विधि पानी से भरे टब में औंधे मुंह पड़ी मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पूनम ने कबूला खौफनाक सच

जांच के दौरान पूनम के बयान बदलते रहे, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पता चला कि वह शादी के दौरान विधि को अकेला पाकर उसे टब में डुबोकर मार आई थी. यही नहीं, उसने यह भी बताया कि इससे पहले वह तीन और बच्चों को मार चुकी थी और आगे भी अन्य बच्चों को निशाना बनाने की योजना में थी.

सुंदर बच्चों को देखकर आता था गुस्सा

पुलिस के अनुसार, पूनम की मानसिक स्थिति बेहद विचलित करने वाली थी. पूछताछ में उसने कहा कि उसे खुद से ज्यादा सुंदर बच्चा देखकर गुस्सा आता था और वह नहीं समझ पाती थी कि ऐसा क्यों होता है. इसी जलन की वजह से उसने अपने बेटे अमन, और अन्य तीन बच्चों की जिंदगियां छीन लीं.

calender
04 December 2025, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag