score Card

बाइकर के सामने अचानक आईं दो शेरनियां, वीडियो में देखें हैरान करने वाला पल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति जंगल के बीचों-बीच सड़क पर खड़ा होता है और अचानक से उसके पास दो शेरनियां आ जाती हैं.

सोशल मीडिया पर रोजाना अनगिनत वीडियो सामने आते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स इतनी चौंकाने वाली होती हैं कि देखते ही वायरल हो जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें एक बाइकर के सामने अचानक दो शेरनियां आ जाती हैं. वीडियो जितना रोमांचक है, उतना ही डरावना भी. पहली झलक में लगता है जैसे यह किसी असली जंगल का दृश्य हो, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही कहानी बयान करती है. 

बाइकर के सामने अचानक दो शेरनियां

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक सुनसान जंगल के रास्ते से बाइक चला रहा था. अचानक रास्ते में दो शेरनियां सामने आ खड़ी होती हैं. घबराकर बाइकर वहीं रुक जाता है और बिना हिले-डुले स्थिर होकर बैठा रहता है. इस दौरान एक शेरनी उसके करीब पहुंचकर बाइक के चारों ओर घूमती है, मानो वह उसे परख रही हो. यह दृश्य इतना असली लगता है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.

वीडियो की सच्चाई

हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को गिर जंगल का बता रहे थे, लेकिन जांच में पता चला कि यह AI-जनरेटेड वीडियो है. इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @vocalify.ai से शेयर किया गया, जिसके नाम में ही AI का स्पष्ट संकेत मौजूद है. सोशल मीडिया पर फैले इस क्लिप को असली मानने वालो को एक बात सोचनी चाहिए थी कि कौन कैमरामैन इतना जोखिम उठाएगा कि दो शेरनियों के सामने खड़े होकर किसी राहगीर का वीडियो रिकॉर्ड करे?

ऐसे वीडियो देखकर सावधान रहना जरुरी 

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऐसी कई अविश्वसनीय वीडियो तैयार हो रही हैं, जिन्हें पहली नजर में असली समझना आसान है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अक्सर भ्रम फैलाने वाली क्लिप्स तेजी से वायरल हो जाती हैं. इस लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी अजीबों-गरीब वीडियो पर भरोसा नहीं करें. 

calender
04 December 2025, 07:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag