‘मैं आज भी उनकी साथी हूं...’, गुजरात के नांदेड़ में प्रेमी की गोली मारकर हत्या, अंतिम संस्कार से पहले युवती ने माथे पर भरा सिंदूर

गुजरात से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह उनकी मोहब्बत के खिलाफ थे. मौत के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिए रखा गया, तो लड़की खुद आगे आई और अपने मंगेतर के माथे पर सिंदूर लगाकर रोते-रोते बोली मेरे परिवार वालों को फांसी दो… ये मेरे पति की हत्यारें हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नांदेड़: गुजरात के नांदेड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के परिवार द्वारा किए जाने का आरोप लगा है. रिश्ते का विरोध कर रही लड़की के घरवालों ने कथित तौर पर युवक को गोली मारकर और पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद अंतिम संस्कार से पहले युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसके शव के सामने अपने माथे पर सिंदूर भरते हुए रो पड़ी. उसने कहा कि वह आज भी उसे अपना जीवनसाथी मानती है.

तीन साल से चल रहे इस रिश्ते ने दर्दनाक मोड़ तब ले लिया जब युवती के परिवार का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. हत्याकांड के बाद युवती ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और सख्त सजा की मांग की.

तीन साल से रिश्ते में थे सक्षम और आंचल

जानकारी के अनुसार, सक्षम तत्ते और आंचल मामिलवार, दोनों नांदेड़ के जुना गंज इलाके के निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से रिश्ते में थे. लेकिन आंचल का परिवार इस रिश्ते का तीखा विरोध कर रहा था. इसके बावजूद सक्षम अक्सर उसके घर जाया करता था, क्योंकि आंचल के भाई उसके मित्र थे.

रिश्ते का विरोध बना मौत की वजह

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे जब परिवार को पता चला कि सक्षम इलाके में मौजूद है, तो आंचल के पिता गजानन मामिलवार, उनके बेटे साहिल और हिमेश सहित कुछ लोगों ने उस पर हमला किया. आरोप है कि उन्होंने पहले सक्षम को गोली मारी और फिर बड़े पत्थर से सिर कुचलकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी.

दोनों पक्षों का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि मृतक सक्षम और आरोपी परिवार, दोनों ही पहले से अपराधी पृष्ठभूमि रखते थे. परिवार की कई चेतावनियों के बावजूद सक्षम और आंचल का रिश्ता जारी रहने से लड़की के परिजन नाराज थे.

प्रेमी की लाश के सामने माथे पर लगाया सिंदूर

हत्या की खबर मिलते ही आंचल अपने प्रेमी के घर पहुंची और रोते हुए उसके शव के सामने अपने माथे पर सिंदूर लगाया. उसने कहा मैं आज भी उन्हें अपना साथी मानती हूं.

आंचल का आरोप

आंचल ने आरोप लगाया कि उसके परिवार ने ही सक्षम की हत्या की साजिश रची. उसने कहा कि उसके घरवाले लगातार उसे धमका रहे थे और सक्षम को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह अलग जाति से था. आंचल ने साफ शब्दों में कहा क मेरे माता-पिता और भाइयों को फांसी की सजा दी जाए.

12 घंटे में पकड़े गए सभी आठ आरोपी

सक्षम की मां की शिकायत के आधार पर इतवारा पुलिस ने हत्या और अतिप्रता कानून के तहत आंचल के माता-पिता, भाइयों और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag