score Card

लखनऊ में होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुआ खूनी विवाद

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इशान इन होटल के बाहर एक होटल कर्मचारी दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि विवाद की वजह एक आपत्तिजनक टिप्पणी बनी, जो आरोपी की महिला मित्र को लेकर की गई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय दिवाकर यादव के रूप में हुई है, जो होटल 'इशान इन' में पिछले चार महीनों से काम कर रहा था. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान 22 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी के रूप में हुई है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसकी महिला साथी घटना के समय नशे में थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

आपत्तिजनक टिप्पणी पर बिगड़ा मामला

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी आकाश तिवारी सोमवार रात होटल 'इशान इन' में रहने आई महिला पुष्पा गौतम (26) से मिलने आया था. होटल स्टाफ दिवाकर यादव के साथ किसी बात को लेकर उसकी बहस हो गई. आकाश ने आरोप लगाया कि दिवाकर ने उसकी महिला साथी पर अभद्र टिप्पणी की थी. इससे गुस्से में आकर उसने दिवाकर को नजदीक से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

घटना की रात क्या हुआ?

चिनहट थाना पुलिस को रात 1:30 बजे होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा की ओर से कॉल मिली. उन्होंने बताया कि होटल के बाहर गोली चली है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दिवाकर को गंभीर हालत में पाया गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले

आकाश तिवारी कोई नया अपराधी नहीं है. 2023 में उस पर हत्या, दंगा और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है. इसके अलावा, एक अन्य मारपीट के मामले में भी उसका नाम सामने आया था. पुलिस को शक है कि दिवाकर की हत्या केवल गुस्से का नतीजा नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध साजिश थी.

गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी

हत्याकांड के कुछ घंटे बाद STF ने आकाश तिवारी और उसकी साथी पुष्पा गौतम को तुलिप अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. हम उसे सबक सिखाना चाहते थे,”आकाश तिवारी (पुलिस के अनुसार)

दिवाकर के परिवार को नहीं थी जानकारी

दिवाकर मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला था और बीते चार महीनों से लखनऊ में होटल में काम कर रहा था. उसके पिता ने बताया, “हमें नहीं पता था कि वह होटल में काम कर रहा है. उसने कहा था कि वह ड्राइवर की नौकरी कर रहा है.”

होटल संचालन और जांच

होटल 'इशान इन' को देवेंद्र मिश्रा और उदयसेन यादव मिलकर संचालित करते हैं. होटल अभी एक साल भी पुराना नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आकाश तिवारी के पुराने रिकॉर्ड और इस वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल अब तक बरामद नहीं हुई है.

calender
23 July 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag