score Card

Karnataka: बजरंग दल के पूर्व सदस्य सुहास शेट्टी की सरेआम हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बजरंग दल के पूर्व सदस्य सुहास शेट्टी की गुरुवार रात तलवारों से हमला कर हत्या कर दी गई. शेट्टी 2022 के मोहम्मद फाज़िल मर्डर केस का मुख्य आरोपी था, जिसकी सांप्रदायिक पृष्ठभूमि रही है. हत्या की वारदात 1 मई की रात किन्नीपदावू में हुई जब शेट्टी कार से सफर कर रहे थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में एक बार फिर से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया है. गुरुवार रात बजरंग दल के पूर्व सदस्य और विवादित शख्सियत सुहास शेट्टी की निर्मम हत्या के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

42 वर्षीय सुहास शेट्टी न केवल क्षेत्र की राजनीति में जाना-पहचाना नाम था, बल्कि उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले भी दर्ज थे. 2022 में मुस्लिम युवक मोहम्मद फाज़िल की हत्या के मामले में वह मुख्य आरोपी भी था, जिसने उस समय पूरे कर्नाटक के तटीय इलाके में सांप्रदायिक तनाव को भड़का दिया था.

हत्या की पूरी वारदात

पुलिस के अनुसार, यह हमला 1 मई को रात 8:27 बजे किन्नीपदावू क्षेत्र में हुआ, जब शेट्टी पांच अन्य लोगों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे. तभी दो गाड़ियों में सवार 5-6 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोका और तलवारों व धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. हमलावर मौके से फरार हो गए. शेट्टी को तत्काल एजे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

 इलाके में बवाल, धारा 163 लागू

हत्या के बाद पूरे दक्षिण कन्नड़ जिले में तनाव फैल गया. मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके तहत सार्वजनिक सभा, जुलूस और भड़काऊ कंटेंट पर रोक 6 मई तक जारी रहेगी.

वीएचपी ने बुलाया बंद, बसों पर पथराव

हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ ज़िले में बंद बुलाया. हम्पनकट्टा, सूरतकल, उल्लाल और पुत्तूर जैसे इलाकों में व्यापक बंद देखने को मिला. कई KSRTC और प्राइवेट बसों पर पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिसके चलते उपनगरों से जुड़ी परिवहन सेवाएं रोक दी गईं.

शराब बिक्री पर रोक, सुरक्षा कड़ी

पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में शराब बिक्री पर रोक लगाई है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन ज़मीनी हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

 फाजिल मर्डर केस से जुड़ा था शेट्टी

गौरतलब है कि सुहास शेट्टी वही व्यक्ति था, जिसे 2022 में मोहम्मद फाज़िल की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया था. फाज़िल की हत्या भाजपा युवा नेता प्रवीन नेत्तारु की हत्या के दो दिन बाद हुई थी, जिससे राज्य में सांप्रदायिक माहौल काफी खराब हो गया था.

क्या कहते हैं अधिकारी?

मंगलुरु पुलिस का कहना है कि यह हमला योजनाबद्ध था और इसके पीछे आपसी रंजिश या पूर्व विवाद हो सकते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई स्पेशल टीमें गठित की गई हैं जो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.

calender
03 May 2025, 11:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag