सोनम की 'Girlfriend' है असली मास्टरमाइंड? राजा रघुवंशी की मां को शक, बोली- 24 घंटे साथ रहती थी साथ

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. अब इस केस में सोनम रघुवंशी की चार सहेलियों में से एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर सवाल उठने लगे हैं. राजा की मां, भाई और परिवार के ज्योतिषाचार्य का दावा है कि इस हत्या में कोई और महिला भी शामिल हो सकती है, जिसकी भूमिका अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने सोनम की रिमांड दो दिन के लिए और बढ़ा दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंदौर के चर्चित कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की पुलिस रिमांड शिलांग कोर्ट ने दो दिन और बढ़ा दी है. लेकिन अब इस केस में एक और रहस्यमयी चेहरा उभरकर सामने आ रहा है, जिसे लेकर राजा की मां, भाई और ज्योतिषाचार्य ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. सभी का मानना है कि सोनम इस वारदात में अकेली नहीं थी, बल्कि एक महिला दोस्त की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

राजा की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोनम की चार सहेलियां हैं, लेकिन उनमें से एक के साथ उसका रिश्ता बेहद गहरा था. वहीं, राजा के भाई ने सोनम का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है, जबकि ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि सोनम के किसी महिला के साथ समलैंगिक संबंध हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिस पर परिवार को शक है.

राजा की मां का बड़ा दावा

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'सोनम की चार सहेलियां थीं, लेकिन उनमें से एक के साथ उसका रिश्ता कुछ ज्यादा ही गहरा था. वो लड़की हमेशा सोनम के साथ रहती थी, 24 घंटे दोनों की बातचीत चलती रहती थी. मुझे लगता है उसे इस मर्डर के बारे में जरूर जानकारी है. पुलिस को उससे भी पूछताछ करनी चाहिए.' मां के इस बयान ने हत्याकांड में एक नए संदिग्ध की एंट्री कर दी है, जो अब जांच के दायरे में है.

ज्योतिषाचार्य का सनसनीखेज दावा

राजा के ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने इस केस में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि इस मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला शामिल है. सोनम की कुंडली यह संकेत देती है कि उसका झुकाव लड़कियों की ओर है. दूसरी महिला उसकी सहेली हो सकती है, जिससे उसके समलैंगिक संबंध रहे हों. उन्होंने कहा कि दूसरी महिला की पहचान जल्द सामने आ सकती है और यह केस पूरी तरह से नया मोड़ ले सकता है.

सोनम का नार्को टेस्ट जरूरी- राजा के भाई

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने अदालत से मांग की कि सोनम का नार्को टेस्ट कराया जाए. उन्होंने कहा कि सोनम ने 8 दिन की पुलिस रिमांड में भी कुछ नहीं बताया. अब दो दिन की रिमांड में भी शायद कुछ सामने न आए. लेकिन नार्को टेस्ट से कई राज खुल सकते हैं. सचिन ने दावा किया कि इस केस में अब भी तीन और चेहरों की भूमिका हो सकती है, जिनके सामने आने से पूरा मामला पलट सकता है.

सोनम ने कबूल की हत्या 

अब तक की पूछताछ में सोनम ने यह स्वीकार कर लिया है कि राजा की हत्या उसी ने की, लेकिन उसने हत्या की असली वजह बताने से इनकार किया है. परिवार और पुलिस दोनों ही इस बात से हैरान हैं कि हत्या के पीछे का मोटिव क्या था और क्या वह किसी के कहने पर इस कदम तक पहुंची? इस बीच मां, भाई और ज्योतिष के इन बयानों के बाद पुलिस भी अब सोनम की सबसे खास सहेली की तलाश में जुट गई है. अगर इन दावों में सच्चाई है, तो जल्द ही इस केस में छठा आरोपी भी सामने आ सकता है.

calender
20 June 2025, 11:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag