राजा रघुवंशी की हत्या में नया खुलासा: 'सुपारी किलर' नहीं, प्रेमी के दोस्त थे तीनों आरोपी

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.शादी के 17 दिन बाद उनकी लाश मेघालय की एक खाई में मिली.जांच में पता चला कि हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप मौत की मंज़िल बन गई. शादी के महज़ 17 दिन बाद उनकी लाश एक खाई में मिली और कहानी ने मोड़ लिया जब खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड के पीछे उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी की साजिश थी. लेकिन जो बात पुलिस को भी हैरान कर गई, वह ये कि हत्या को अंजाम देने वाले तीनों युवक कोई पेशेवर हत्यारे नहीं, बल्कि प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त थे, जिन्होंने दोस्ती के नाम पर हत्या कर दी.

इस मामले में पुलिस ने अब तक सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों, आनंद कुमरी, आकाश राजपूत और विक्की ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम शनिवार रात उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे से बेहोशी की हालत में मिली और वहीं से गिरफ्तार हुई.

कौन हैं हत्या के तीन आरोपी?

इस चौंकाने वाले मामले में जिन तीन युवकों को हत्या के आरोप में पकड़ा गया है, वे सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं:

आनंद कुमरी (23 वर्ष) – यूपी के बीना से गिरफ्तार

आकाश राजपूत (19 वर्ष) – यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार

विक्की ठाकुर (22 वर्ष) – मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार

ये तीनों आरोपी राज कुशवाहा के पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं, जिन्हें उसने पैसे और वादों के जरिए हत्या के लिए तैयार किया.

हत्या की खौफनाक साजिश कैसे रची गई?

पुलिस के मुताबिक, 16 मई को राज कुशवाहा ने इंदौर के एक कैफे में अपने इन तीन दोस्तों से मुलाकात की और राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई. 20 मई को राजा और सोनम हनीमून पर मेघालय रवाना हुए और उसी दिन ये तीनों युवक भी वहां पहुंच गए. राज खुद मेघालय नहीं गया, लेकिन फोन के जरिए सोनम और अपने दोस्तों के संपर्क में रहा. हत्या से ठीक पहले सोनम ने राजा को एक सुनसान रास्ते पर ले जाकर छोड़ दिया, जहां तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया.

लाश खाई में मिली, हथियार भी बरामद

28 मई को राजा और सोनम मेघालय में लापता हो गए थे. एक दिन बाद उनका स्कूटर सोहरारिम क्षेत्र में लावारिस मिला. 10 दिन बाद राजा का शव Riat Arliang के वेसॉडोंग पार्किंग लॉट के नीचे गहरी खाई में मिला. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा के सिर पर दो वार किए गए थे. एक आगे से और एक पीछे से. घटनास्थल से एक धारदार हथियार (माछेटी) भी बरामद हुआ, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया बताया जा रहा है.

सोनम की गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण

हत्या के बाद सोनम भी लापता हो गई थी. पुलिस ने कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया. अंततः शनिवार की रात वह गाजीपुर के एक ढाबे में बेहोश मिली. उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने होश में आने पर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

प्रेम में की गई हत्या या दोस्ती का गुनाह?

इस केस ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है, क्योंकि आमतौर पर 'सुपारी किलर' पेशेवर होते हैं, लेकिन यहां हत्या को अंजाम देने वाले केवल दोस्त थे, जिन्हें राज ने पैसे का लालच देकर उकसाया. अब सवाल ये है कि क्या ये दोस्ती का अंधविश्वास था या लालच में डूबे नौजवानों की एक घातक भूल?

राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी सिर्फ एक प्रेम-संबंध तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह दिखाती है कि किस तरह दोस्ती, लालच और बेवफाई मिलकर किसी की ज़िंदगी छीन सकते हैं. यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक पतन की गवाही है.

calender
10 June 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag