score Card

'अंतिम संस्कार में सोनम के पिता को सहारा देता दिखा राज कुशवाह', राजा रघुवंशी की बहन ने खोले कई राज

मेघालय हनीमून मर्डर केस में सोनम और प्रेमी राज कुशवाह पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप, पुलिस ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर विकास, आनंद, आकाश को भी गिरफ्तार किया, परिवार में विवाद, सोशल मीडिया पर बहन की न्याय मांग, हत्या की जांच जारी, सोनम गाजीपुर में गिरफ्तार.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह को राजा के शव को घर पहुंचाने के दौरान सोनम के पिता देवी सिंह के साथ सांत्वना देते देखा गया. यह घटना इस जघन्य हत्याकांड में एक नया और भावुक पहलू सामने लाई है.

पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने पुष्टि की है कि 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह की साजिश थी. इस मामले में तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर विकास, आनंद और आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है. ये सभी मिलकर हत्या की योजना बना कर उसे अंजाम देने में शामिल थे.

शराब और सोशल मीडिया पर बहन का दर्द

राजा की बहन श्रास्ती लगातार अपने भाई की शादी, सोनम की गिरफ्तारी और हत्या के मामले से जुड़ी जानकारियां साझा कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राज को राजा के अंतिम संस्कार में सोनम के पिता के साथ देखा जा सकता है. श्रास्ती ने कैप्शन में लिखा, “राजा के घर पर सोनम के पिता के साथ राज कुशवाहा को देखा गया.” आपको बता दें कि श्रास्ती के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक फोलोअर्स हैं.

मृतक माता का सवाल

राजा की मां उमा रघुवंशी ने भी इस मामले में कुछ लोगों के बारे में बताया जो राज को सोनम के पिता के साथ शादी में देखने का दावा कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने सोनम को हत्या का दोषी मानने से बचते हुए सवाल उठाया कि सोनम ने राज को वहां क्यों छोड़ा और उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग जारी रखी है.

भाई-बहन का परिवार में विवाद

राजा की बहन ने एक भावुक वीडियो में कहा, “मेरे भाई ने सोनम के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई थी, लेकिन वह सिर्फ सात दिन साथ रह सका. अगर उसे कोई और पसंद था तो क्यों भागा नहीं? उसे क्यों मारा गया?” उन्होंने वीडियो में यह भी दिखाया कि कैसे लोग राजा और सोनम की तस्वीरें फाड़ रहे हैं, और पुलिस सोनम को हिरासत में ले जा रही है.

हनीमून से हत्याकांड तक की पूरी कहानी

राजा और सोनम ने 11 मई को इंदौर में शादी की थी. 20 मई को वे अपने हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए, लेकिन 23 मई को अचानक वे लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव मेघालय के एक खड्ड में मिला, जिसमें धारदार हथियार के घाव थे.

सोनम की गिरफ्तारी और जांच

सोनम लगभग दो सप्ताह तक लापता रही, जब वह 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आई. उसके बयानों में लगातार बदलाव आने के कारण पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी माना. इसके साथ ही सोनम और उसके प्रेमी राज को हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया.

तीन हत्यारों की गिरफ्तारी

मेघालय पुलिस के अनुसार, राज और सोनम ने हत्या के लिए विकास, आनंद और आकाश नामक तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा था. पुलिस ने उनके खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

calender
10 June 2025, 02:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag