सरायकेला में बेटे ने की पिता की हत्या, पारिवारिक विवाद बना खूनी वारदात की वजह

गम्हरिया थाना क्षेत्र की टायो कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिला दिया है. जीएफ फ्लैट नंबर 2 में बेटे ने अपने ही 55 वर्षीय पिता रामा नाथ दास जान ले लिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

झारखंड: सरायकेला-खरसावां जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद के चलते हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है. आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित टायो कॉलोनी के जीएफ फ्लैट नंबर दो में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है. वह टीजीएस में कार्यरत थे और हाल ही में ईएसएस ले चुके थे.

धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला

पुलिस के अनुसार, किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पुत्र मनसा दास ने धारदार हथियार से अपने पिता पर लगातार वार किए. हमले की गंभीरता इतनी अधिक थी कि रामा नाथ दास की मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार नहीं हुआ. वह पिता के शव के पास ही बैठा रहा. सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पुलिस का बयान

एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति की उसके बेटे ने हत्या कर दी है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर पहलू से जांच चल रही है.”

पारिवारिक हालात

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था. बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि आरोपी पुत्र की पत्नी पारिवारिक विवाद के चलते अलग रहती थी. पिता और पुत्र दोनों उसी फ्लैट में अकेले रह रहे थे. पुलिस इन पारिवारिक परिस्थितियों को भी जांच का हिस्सा बना रही है.

हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ऐसा कौन सा विवाद था, जिसने बेटे को अपने ही पिता की जान लेने पर मजबूर कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह जानने में जुटी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag