‘द 50’ क्या है? कौन करेगा होस्टिंग, 50 सेलेब्स बिना रूल्स के खेलेंगे गेम, जानिए कब-कहां आएगा ये धमाकेदार रियलिटी शो

बिग बॉस 19 का धमाल खत्म हुआ नहीं कि जियोहॉटस्टार पर आ रहा है एक नया रियलिटी शो ‘द 50’. जहां सलमान खान ने बिग बॉस को अपनी मस्ती से गर्माया था, वहीं अब इस शो की कमान संभाल रही हैं फराह खान.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार दर्शकों के लिए एक नया रिएलिटी शो लेकर आ रहा है. इस शो का नाम ‘द 50’ है, जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होने जा रही है. फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इस शो को होस्ट करेंगी और यह रिएलिटी शो करीब 50 दिनों तक दर्शकों का मनोरंजन करेगा.

शो को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मेकर्स ने इसके कॉन्सेप्ट, संभावित कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस की भागीदारी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए हैं, जिससे ‘द 50’ को एक अलग तरह का रिएलिटी एक्सपीरियंस बताया जा रहा है.

क्या है ‘द 50’ का कॉन्सेप्ट?

जियोहॉटस्टार के आलोक जैन ने मीडिया से बातचीत में शो के कॉन्सेप्ट को लेकर कहा कि द 50 का कॉन्सेप्ट ये है कि हम 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को एक जगह पर रखेंगे और उन्हें कुछ बहुत ही एंटरटेनिंग टास्क करने होंगे. इसमें एलिमिनेशन भी होंगे और कुछ समय बाद, लगभग 50 एपिसोड में, हमें एक विनर भी मिल जाएगा. इस शो में कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे और हर चरण में एलिमिनेशन के जरिए मुकाबला और कड़ा होता जाएगा.

ऑडियंस को भी मिलेगा इनाम जीतने का मौका

‘द 50’ की खास बात यह है कि इसमें दर्शकों की भी सीधी भागीदारी होगी. फैंस शो के कंटेस्टेंट्स में से अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चुनकर उस पर दांव लगा सकेंगे. यदि उनका चुना हुआ कंटेस्टेंट शो जीतता है, तो फैंस को भी प्राइज मनी का एक हिस्सा मिलेगा.

‘द 50’ के संभावित कंटेस्टेंट्स

हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से किसी भी कंटेस्टेंट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जिन नामों की चर्चा जोरों पर है उनमें धनश्री वर्मा, प्रतीक सहजपाल, सबा आजाद, एमीवे, ओरी, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल, शिव ठाकरे, उर्फी जावेद, मिस्टर फैसु, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, श्रीसंत, करण पटेल, रिद्धि डोगरा, मल्लिका शेरावत, विवियन डीसेना और जय भानुशाली शामिल हैं.

युजवेंद्र चहल ने रिपोर्ट्स को किया खारिज

बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस शो में धनश्री वर्मा के साथ उनके एक्स हस्बैंड और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी नजर आ सकते हैं. हालांकि युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag