आज का शेयर बाजार: Gift Nifty के संकेत कमजोर, इंफोसिस और जस्ट डायल पर रहेगी नजर

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने के आसार हैं और गिफ्ट निफ्टी गिरावट का संकेत दे रहा है. आज कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते चुनिंदा शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मंगलवार को आई तेज गिरावट के बाद बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने के आसार हैं. शुरुआती संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. सुबह करीब 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी 34 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,736.50 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो बाजार में नकारात्मक ओपनिंग की ओर इशारा करता है. 

निवेशकों का रुख सतर्क

वैश्विक बाजारों से भी फिलहाल कोई मजबूत संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है. ऐसे माहौल में आज कई शेयरों में नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते हलचल देखने को मिल सकती है. आज कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. इनमें इंफोसिस, एचडीएफसी एएमसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलियनब्रेन गैरेज वेंचर्स (ग्रो), आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, आदित्य बिड़ला मनी, डेन नेटवर्क्स, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन ओवरसीज बैंक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स,  प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, इंडोसोलर और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं. इन कंपनियों के नतीजों का असर संबंधित शेयरों में देखने को मिल सकता है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 658.8 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 724.4 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कुल आय में 12.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 6,610.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

टाटा एलेक्सी के नतीजे कमजोर 

टाटा एलेक्सी के नतीजे भी कमजोर रहे. कंपनी का शुद्ध लाभ 45.3 फीसदी गिरकर 108.9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 199 करोड़ रुपये था. हालांकि रेवेन्यू में मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 953.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जस्ट डायल का मुनाफा

जस्ट डायल का मुनाफा 10.2 फीसदी घटकर 117.9 करोड़ रुपये रहा, लेकिन कंपनी की आय में 6.4 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 5पैसा कैपिटल का शुद्ध लाभ 24 फीसदी गिरा और रेवेन्यू में भी 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

कॉरपोरेट अपडेट्स की बात करें तो इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस को 130 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. एनएलसी इंडिया ने गुजरात सरकार के साथ बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है, जिसमें 25,000 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावना है. कर्नाटक बैंक ने राज्य सरकार के लिए डिजिटल ई-रिसिप्ट सुविधा शुरू की है. थॉमस कुक इंडिया ने गुजरात में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन किया है. वहीं रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज में सीएफओ भवनीत सिंह चड्ढा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है, जिससे शेयर में हलचल संभव है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag