score Card

ऑफिस वॉशरूम में शर्मनाक हरकत, महिला सहकर्मी ने खोला भेद तो... इन्फोसिस का कर्मचारी गिरफ्तार

बेंगलुरु की इन्फोसिस कंपनी में एक सीनियर कर्मचारी को महिला सहकर्मी का टॉयलेट में वीडियो बनाते पकड़ा गया, आरोपी नागेश माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बेंगलुरु की फेमस आईटी कंपनी इन्फोसिस के एक सीनियर कर्मचारी को महिला सहकर्मी का टॉयलेट में गुप्त रूप से वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान नागेश स्वप्निल माली के रूप में हुई है, जो इन्फोसिस में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत था. महिला कर्मचारी की सतर्कता से ये शर्मनाक हरकत सामने आई और आरोपी को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना के बाद कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मोबाइल फोन से वीडियो डिलीट कर दिया गया, लेकिन पुलिस ने इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. 

टॉयलेट में बना रहा था वीडियो

एफआईआर के अनुसार, महिला कर्मचारी जब ऑफिस के टॉयलेट में गई, तो उसे बगल के केबिन से कुछ असामान्य हलचल महसूस हुई. जब उसने ध्यान दिया, तो देखा कि नागेश उसका वीडियो बना रहा है. महिला ने बिना देर किए शोर मचाया, जिसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नागेश को पकड़ लिया.

HR की मौजूदगी में किया गया वीडियो डिलीट

घटना की सूचना तुरंत इन्फोसिस के एचआर विभाग को दी गई. महिला की मौजूदगी में नागेश के मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिए गए, हालांकि पुलिस ने एहतियातन फोन को जब्त कर लिया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि ये आरोपी की पहली हरकत नहीं हो सकती. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं नागेश ने पहले भी अन्य महिला सहकर्मियों की रिकॉर्डिंग तो नहीं की. पुलिस की साइबर फॉरेंसिक टीम मोबाइल फोन से डिलीट डेटा की रिकवरी करने की कोशिश कर रही है.

अयोध्या में भी हुई थी ऐसी शर्मनाक वारदात

इसी साल, अप्रैल में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक गेस्ट हाउस कर्मचारी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब उसने राम मंदिर के दर्शन के लिए आई महिला का नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश की थी. आरोपी की पहचान सौरव तिवारी के रूप में हुई थी, जिसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए थे.

calender
02 July 2025, 05:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag