score Card

हैदराबाद की हाई-सेक्योरिटी सोसाइटी में दिल दहला देने वाला मर्डर...CCTV में कैद हुए संदिग्ध

हैदराबाद की एक हाई-सिक्योरिटी पॉश सोसाइटी में सनसनीखेज वारदात! एक महिला की उनके फ्लैट में बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. पुलिस जांच में जुटी है, और रहस्यमयी हत्यारे की तलाश जारी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Hyderabad Crime News: हैदराबाद के साइबराबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है. एक सुरक्षित मानी जाने वाली आवासीय सोसाइटी के फ्लैट में 50 वर्षीय महिला रेनू अग्रवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या कथित रूप से उन्हीं दो घरेलू सहायकों ने की, जो पीड़िता के घर और पड़ोसी के घर में काम करते थे. हत्या के बाद आरोपी इतने बेफिक्र थे कि उन्होंने घर में शॉवर लिया, कपड़े बदले, और लूटपाट कर आराम से मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दोनों को बाल झाड़ते हुए, हंसते हुए लिफ्ट से बाहर निकलते देखा गया.

दर्दनाक हत्या की खौफनाक कहानी

रेनू अग्रवाल स्वान लेक अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल पर अपने पति और बेटे के साथ रहती थीं. बुधवार की सुबह उनके पति और बेटा काम पर निकल गए थे और शाम तक रेनू के कॉल का कोई जवाब नहीं मिलने पर वे घबराए. जब दरवाजा नहीं खुला तो प्लंबर की मदद से बालकनी के रास्ते घर में घुसे और देखा कि रेनू खून से लथपथ पड़ी थीं. रेनू के हाथ-पैर बांधे गए थे. उनके सिर पर प्रेशर कुकर से वार किया गया, और गला चाकू व कैंची से रेता गया. यह क्रूरता देखकर परिवार ही नहीं, पुलिस भी सन्न रह गई.

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद फ्लैट के वॉशरूम में नहाया. वे अपने खून से सने कपड़े वहीं छोड़ गए और साफ-सुथरे कपड़ों में फरार हो गए. घर से करीब 4 तोला सोना और ₹1 लाख नकद लूट लिए गए.

CCTV फुटेज में आरोपी हुए कैद

CCTV फुटेज में दोनों आरोपियों को 13वीं मंजिल पर जाते हुए और शाम 5:02 बजे हंसते-बोलते बाहर निकलते देखा गया. फुटेज में दोनों को बाल झाड़ते और आराम से बात करते हुए देखा गया, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे घटना को अंजाम देने के बाद बिल्कुल भी घबराए नहीं थे.

आरोपी कब से थे काम पर

हत्या के आरोपी दो घरेलू सहायक हैं  एक का नाम हर्षा है जो झारखंड का निवासी है और रेनू के घर पर काम करता था. उसे कोलकाता की एक घरेलू सेवाओं की एजेंसी के माध्यम से 10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था. दूसरा आरोपी रोशन, पड़ोसी फ्लैट में 14वीं मंजिल पर कार्यरत था.दोनों को घटनास्थल से टू-व्हीलर पर भागते हुए भी देखा गया है.

हत्या का मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में

साइबराबाद के कुकाटपल्ली पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. दोनों संदिग्धों के झारखंड की ओर भागने की आशंका है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हैवानियत की परतें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि रेनू अग्रवाल को पहले बुरी तरह मारा गया और फिर कैंची व चाकू से गला रेता गया. हत्या की योजना बेहद सोची-समझी लगती है और इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की गई.

calender
13 September 2025, 03:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag