score Card

बेंगलुरु में महिला से दोस्त के घर पर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में

बेंगलुरु में एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों ने मारपीट की और पैसों की मांग की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बेंगलुरु के डोड्डानगामंगला क्षेत्र में एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने परप्पना अग्रहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह शिकायत दर्ज कराई है कि साई लेआउट स्थित एक दोस्त के घर पर दो अज्ञात पुरुषों ने उसके साथ बलात्कार किया. 

तीन दिन पहले की घटना 

यह घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी हाल ही में पुलिस को दी गई. शिकायत के अनुसार, जब महिला अपनी सहेली के घर गई थी, उसी दौरान दो लोग अचानक घर में घुस आए. उन्होंने उसे धमकी दी कि यदि वह पुलिस से शिकायत करेगी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसी डर के माहौल में दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों ने मारपीट की और पैसों की मांग की. उसने अपनी सहेली के बैंक खाते से एक निर्धारित राशि उन लोगों को ट्रांसफर कर दी. बाद में, यह राशि एक सट्टेबाजी ऐप में भेज दी गई.

हिरासत में तीन संदिग्ध 

इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपियों ने घर से दो मोबाइल फोन, एक वॉशिंग मशीन और एक रेफ्रिजरेटर भी उठा लिया. आरोपियों का कहना था कि यह सभी वस्तुएं किसी ऋण की भरपाई के लिए ली जा रही हैं. परप्पना अग्रहारा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है.

दक्षिण-पूर्व क्षेत्र की डीसीपी सारा फातिमा ने बताया कि महिला ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है. जांच जारी है और हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं. पीड़िता एक अनजान व्यक्ति से सूचना मिलने के बाद उस स्थान पर गई थी. उसके आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

calender
09 July 2025, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag