खाकी हुई दागदार! महिला पुलिस से बार-बार बलात्कार, कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
देहरादून में कांस्टेबल पर महिला सब-इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर बार-बार रेप का मामला दर्ज हुआ. आरोपी ने होटल में वारदात को अंजाम दिया और वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करता रहा. पुलिस सबूत जुटा रही है, आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी हैं, एसएसपी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए.

देहरादून में पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 32 साल के कांस्टेबल के खिलाफ ब्लैकमेल करके एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ कई बार बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें हमले का वीडियो रिकॉर्ड करके महिला को ब्लैकमेल किया गया. ये घटना तब सामने आई जब 33 साल की महिला अधिकारी ने दो दिन पहले देहरादून के पटेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एसपी (ग्रामीण) रेणु लोहानी को जांच की निगरानी करने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बहाने से हैवानियत का बनाया शिकार
जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि पारिवारिक कारणों से 8 महीने पहले उसका देहरादून पुलिस यूनिट में तबादला कर दिया गया था. उसका घर उसके कार्यस्थल से बहुत दूर है और ड्यूटी के शुरुआती दिनों में से एक दिन वो देर से पहुंची और उसके वरिष्ठों ने उसे डांटा. ऐसा दोबारा ना हो, इसके लिए उसने अगले दिन जरूरी काम के कारण एक रात के लिए पास के एक होटल में रुकने का फैसला किया और आरोपी कांस्टेबल से उसके लिए एक कमरा बुक करने को कहा. कमरा बुक करने के बाद, उसने उसे छोड़ दिया और कमरे की जांच करने के बहाने अंदर घुस गया. अंदर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ बलात्कार किया.
सबूत इकट्ठा कर रही पुलिस
अधिकारी ने बताया कि इस कृत्य को फिल्माया और बाद में वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने और बार-बार उसके साथ मारपीट करने के लिए किया. डर के चलते महिला काफी समय तक चुप रही. जांच की निगरानी कर रहे एसपी लोहानी ने कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस शिकायतकर्ता के दावों की पुष्टि करने के लिए संभावित सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत इकट्ठा कर रही है. जांच में सामने आने के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


