NEET PG Counselling 2023: आज जारी होंगा 'Round-1' कांउसलिंग का रिजल्ट, इस बेवसाइट पर देखें अपना कॉलेज

NEET PG Counselling 2023: MCC द्वारा आयोजित NEET PG राउंड - 1 ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए बेहद ही जरूरी खास सूचना है. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

NEET PG Counselling 2023: MCC द्वारा आयोजित NEET PG राउंड - 1 ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए बेहद ही जरूरी खास सूचना है. 

देशभर के डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में MD, MS, डिप्लोमा, PG DNB और MDS कोर्सेस की 100 फीसदी सीटों के साथ अलग - अलग राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की भी 50 फीसदी ''All India quota'' (AIQ ) सीटों पर PG 2023 में सभी सफल उम्मीदवारों के एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ''केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय'' की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC ) की तरफ से पहले चरण की राउंड - 1 काउंसलिंग के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो आज यानी 7 अगस्त 2023 को हुए हैं. 

कैंडिडेट्स ऐसे कर सकते हैं अपनी कॉलेज डिटेल्स चेक - 

 * जो उम्मीदवार MCC द्वारा 27 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023 तल आयोजित NEET PG काउंसलिंग 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने आवंटिल कॉलेज की डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

* इसके बाद जब वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया जायेगा तो उस पर क्लिक करेंगे. 

* इसके बाद PDF फॉर्मेट को ओपन करेंगे जिसमें कैंडिडेट को अपना रोल नंबर सर्च करना होगा.  

इस तारीख तक करें अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड 

उम्मीदवारों को NEET PG राउंड - 1 की काउंसलिंग रिजल्ट 2023 में सीटों का आवंटन किया जायेगा, MCC की तरफ से जारी हुए नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के शेड्यूल के अनुसार अपन - अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, सभी डाक्यूमेंट्स 8 अगस्त 2023 यानी मंगलवार तक ही अपलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आपको 8 से 14 के बीच तक आवंटित कॉलेजों के लिए रिपोर्ट करनी होगी. 
 

calender
07 August 2023, 11:08 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो